21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार किसान पेंशन योजना में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओड़िशा से आगे

22 से 24 अगस्त तक पंचायत स्तर पर लगाये गये कैंप के अच्छे परिणाम पटना : प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के तहत किसानों के निबंधन को लेकर बिहार की स्थिति 11 राज्यों से आगे हो गयी है. बीते 22 व 24 अगस्त को पंचायत स्तर पर निबंधन कैंप लगाने का परिणाम है कि अब […]

22 से 24 अगस्त तक पंचायत स्तर पर लगाये गये कैंप के अच्छे परिणाम
पटना : प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के तहत किसानों के निबंधन को लेकर बिहार की स्थिति 11 राज्यों से आगे हो गयी है. बीते 22 व 24 अगस्त को पंचायत स्तर पर निबंधन कैंप लगाने का परिणाम है कि अब तक एक लाख 09 हजार 473 लघु एवं सीमांत किसानों ने योजना के लिए निबंधन कराया है.
वर्तमान में वसुधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर पर पंजीकरण का काम चल रहा है. जिसका लाभ अन्य किसान ले सकते हैं. शुक्रवार को कृषि व पशुपालन मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने इसकी जानकारी साझा की. गौरतलब है कि इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक लघु व सीमांत किसानों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जानी है.
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओड़िशा से आगे है प्रदेश
योजना का लाभ लेने के लिए राज्य में सबसे अधिक लघु व सीमांत किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया है. 91636 कार्ड तो प्रिंट हो चुके हैं. जबकि, उत्तर प्रदेश में 103795, छत्तीसगढ़ में 75246, महाराष्ट्र में 59637, ओड़िशा में 57026, गुजरात में 36088, हरियाणा में 26517, मध्य प्रदेश में 15429, आंध्र
प्रदेश में 12225, तमिलनाडु में 10993, झारखंड में 10809 तथा राजस्थान में 10566 लघु एवं सीमांत किसानों ने निबंधन कराया है. इनके अतिरिक्त देश के अन्य राज्यों में लघु एवं सीमांत किसानों का निबंधन दस हजार से अधिक नहीं है.
पेंशन निधि में किसानों को जमा करना होगा अंशदान
पंजीकृत किसानों को 60 वर्ष पूरी होने तक अपनी आय के अनुसार 55 रुपये से 200 रुपये प्रतिमाह पेंशन निधि में अंशदान जमा करने होंगे. केंद्र सरकार पेंशन निधि में किसानों द्वारा जमा की गयी राशि के बराबर धनराशि अपनी ओर से देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें