23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से खींचकर उतारा फिर सीने में मार दी गोली, मौत

सहरसा : बिहारमें सहरसा के पतरघट में ओपी क्षेत्र के अंतर्गत तिलाठी पतरघट मुख्य सड़क मार्ग के तिलाठी नहर पर बगीचा के समीप बुधवार की रात एक ऑटो पर सवार दो अपराधियों ने ऑटो चालक के सीने में एक गोली मारकर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गये. मृतक ऑटो चालक मधेपुरा सदर […]

सहरसा : बिहारमें सहरसा के पतरघट में ओपी क्षेत्र के अंतर्गत तिलाठी पतरघट मुख्य सड़क मार्ग के तिलाठी नहर पर बगीचा के समीप बुधवार की रात एक ऑटो पर सवार दो अपराधियों ने ऑटो चालक के सीने में एक गोली मारकर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गये. मृतक ऑटो चालक मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गरीब टोला बस्ती का निवासी गजेंद्र यादव था.

घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अकमल हुसैन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जायजा लेते हुए मृतक का शव सहित ऑटो को कब्जे में लेते हुए ओपी में लाया तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा. घटना के बाबत ओपी प्रभारी ने प्रथमदृष्टया इस हत्या के पीछे मधेपुरा से ही लिंक जुड़ा होने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि पतरघट बाजार में जहां सीसीटीवी कैमरा लगा है. वहां के फुटेज को भी पुलिस खंगालने में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि गजेंद्र पान खाने के लिए बाजार में कुछ देर के लिए रुका हुआ था.

पुलिस ने गहराई से हत्या के सभी संभावित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर दिया है. साथ ही साथ उनके पारिवारिक सदस्यों से भी पूछताछ कर जानकारी लेते हुए घटना में शामिल हत्यारों के खोजबीन में जुट गयी है. यथाशीघ्र हत्यारे की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मृतक गजेंद्र यादव के पुत्र ब्रजेश कुमार यादव के द्वारा पुलिस को दिये आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

परिजनों के अनुसार मृतक गजेंद्र यादव मधेपुरा भिरखी बस स्टैंड से रोजाना अपने ऑटो पर सवारी लेकर पतरघट बाजार जाता था. घटना की रात आठ बजे दो अनजान युवक पतरघट बाजार चलने के नाम पर 300 रुपये में ऑटो रिजर्व किया. उसके अलावे पतरघट बाजार का ही एक और युवक आकर बैठ गया. पतरघट बाजार पहुंचकर एक सवारी उतरकर घर चला गया और चालक गजेंद्र पान खाने लगा.

तभी वे दो अनजान युवक गजेंद्र को लक्ष्मीपुर बस्ती जाने के लिए जिद करने लगे. फिर लक्ष्मीपुर पहुंचने पर तिलाठी नहर पर छोड़ने के लिए आग्रह किया. जहां नहर के किनारे बगीचा के पास चालक का मोबाइल लेकर स्विच ऑफ कर दिया तथा पेशाब करने के बाद कमर से थ्रीनट निकाल कर सटा दिया और चालक गजेंद्र यादव को ऑटो से खींच कर उतारते हुए सीने में एक गोली मार दी. इससे उसकी तत्क्षण मौत हो गयी. तभी उस ऑटो के पीछे से रेकी कर आ रहे एक बाइक पर सवार होकर दोनों हत्यारे भाग निकले. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.

हत्या के विरोध में सड़क जाम
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के गरीब टोला बस्ती निवासी 55 वर्षीय ऑटो चालक गजेंद्र यादव की तिलाठी लक्ष्मीपुर नहर के बगीचा के पास बुधवार की रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये जाने से आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा गुरुवार की सुबह मुख्य सड़क मार्ग के बेलदारी मोड़ चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही जिप सदस्य रमेशचंद्र राणा, पूर्व सरपंच शब्बीर आलम, पिंटू यादव, अशोक कुमार सिंह सहित एएसआइ हरिशंकर चौधरी द्वारा जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी किये जाने व मामले का पूर्ण उद्भेदन अविलंब किये जाने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम समाप्त करवाया. इसके बाद यातायात बहाल करवाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें