13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 डिग्री की गर्मी कर रही लोगों को परेशान, हलकान हैं बच्चे

पतरघट : भीषण गर्मी एवं सुबह से आग उगलती धूप से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. गर्मी के कारण बड़े-बुजुर्गों के साथ साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का सबसे बुरा हाल बना रहता है. सुबह का स्कूल होने के कारण बच्चों […]

पतरघट : भीषण गर्मी एवं सुबह से आग उगलती धूप से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. गर्मी के कारण बड़े-बुजुर्गों के साथ साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का सबसे बुरा हाल बना रहता है. सुबह का स्कूल होने के कारण बच्चों को स्कूल आने एवं जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

तीखी धूप की तपिश से वे परेशान हो जाते हैं. सुबह से ही धूप इतनी तल्ख हो जाती है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. सोमवार को क्षेत्र का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर में तेज धूप के कारण चेहरे और पैर झुलसने लगते हैं. जिस कारण अधिकांश छात्र छात्राएं मुंह को दुपट्टा से ढक कर स्कूल एवं कॉलेज जाती है. जबकि बाइक सवार टोपी, चश्मा एवं गमछा से मुंह ढक कर चलते हैं.
कई निजी स्कूलों के छुट्टी का समय चिलचिलाती धूप में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक रहने के कारण बच्चे गर्मी से बिलखते रहते हैं. पैदल एवं साइकिल से घर लौटने वाले बच्चों की हालत सबसे नाजुक हो जाती है. तेज धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव के नीचे खड़े होकर राहत पाते हैं तो कुछ बच्चे ठेले पर बिक रहे आइसक्रीम खाकर अपने गले को तर करते हैं. गर्मी से गला को तर करने के लिए लोग खीरा, तरबूज, बेल का शरबत, ककड़ी, लस्सी पीकर शरीर को ठंडक दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें