बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना क्षेत्र के सौरबाजार पंचायत स्थित वार्ड सात में ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मंगलवार को घर से पढ़ने के लिए एलजी चिमनी से पश्चिम निजी विद्यालय जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ ही दूर एलजी चिमनी पर कच्ची सड़क के किनारे करीब आठ फीट पानी भरे गड्ढे में गिर गया.
Advertisement
आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जाम कर दी सड़क, तीन घंटे तक रहा ठप यातायात
बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना क्षेत्र के सौरबाजार पंचायत स्थित वार्ड सात में ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मंगलवार को घर से पढ़ने के लिए एलजी चिमनी से पश्चिम निजी विद्यालय जा रहा था. इसी दौरान घर से कुछ ही दूर एलजी चिमनी पर कच्ची सड़क के […]
जब शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो उसकी मां इंदु देवी व उसके चाचा-चाची ने पास पड़ोस में काफी खोजबीन की. लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. बुधवार की सुबह जब ग्रामीण चिमनी की तरफ घुमने के लिए गये तो पानी भरे गड्ढे में बच्चे की शव पर नजर पड़ी.
सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शव को देखने वहां पहुंच गये. शव की पहचान सौरबाजार पंचायत के वार्ड सात निवासी कुमोद शर्मा के सात वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई. शव को गड्ढे से निकाल कर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने एलजी चिमनी के कार्यालय के समीप रखकर नारेबाजी करने लगे.
इधर भट्ठे के गड्ढे से शव मिलने की खबर सुनकर चिमनी मालिक एवं चिमनी पर कार्यत कर्मी चिमनी छोड़ फरार हो गये. जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ने बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य मार्ग को जीरो माइल चौक के समीप रोड पर शव को रखकर जाम करते हुए यातायात बाधित कर दिया एवं आगजनी कर नारेबाजी करते हुए मुआवजा एवं चिमनी मालिक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही सौरबाजार थाना अध्यक्ष द्रवेश कुमार, सअनि सुशील कुमार चौधरी, ज्ञानेंद्र अमरेन्द्र सहित अन्य पुलिस बल एवं अंचलाधिकारी श्रीनिवास ने जाम स्थल पर पहुंच कर करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद जनप्रतिनिधि के सहयोग से जाम को समाप्त करवाया. इसके बाद परिजनों ने सीओ को आवेदन दिया. सौरबाजार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.
मृतक सन्नी कुमार कुमोद शर्मा का इकलौता पुत्र था. कुमोद शर्मा फिलहाल प्रदेश में मजदूरी करता है. इधर परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि चिमनी मालिक की लापरवाही से भट्ठे के कई जगह सड़क किनारे गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. अगर इस पर चिमनी मालिक की निगरानी रहती तो शायद आज प्रदेश में मजदूरी कर रहे कुमोद शर्मा को मासुम पुत्र से हाथ धोना नहीं पड़ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement