22 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मनायेगा स्थापना दिवस समारोह
Advertisement
बाहर के चुनिंदा कलाकारों से महफिल होगी गुलजार
22 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मनायेगा स्थापना दिवस समारोह स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर सिमरी बख्तियारपुर दर्पण स्मारिका का कराया जायेगा प्रकाशन सिमरी बख्तियारपुर : 22 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सहित सरकारी एवं गैर […]
स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सिमरी बख्तियारपुर दर्पण स्मारिका का कराया जायेगा प्रकाशन
सिमरी बख्तियारपुर : 22 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सहित सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य की बैठक आयोजित की गयी.
एसडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर दर्पण स्मारिका का प्रकाशन कराया जायेगा. पूरे अनुमंडल परिसर को आकर्षक तरह से सजाया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक ओर जहां बाहर से चुनिंदा कलाकारों को बुलाया जायेगा, वहीं इस बार सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के दो सौ से अधिक बच्चों को अपनी कला प्रतिभा का जौहर दिखाने का भी मौका मिलेगा. सभी प्रतिभागी को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर जिले के आला अधिकारियों सहित लघु सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, जिला प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार सहित अन्य के भाग लेने की बात कही गयी. कार्यक्रम दो दिवसीय 22 एवं 23 सितंबर को आयोजित किया जायेगा.
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ धर्मदेव चौधरी, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, पूर्व प्रमुख रमेशचंद्र यादव, उद्योगपति सुशील जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि विपिन गुप्ता, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार, मुखिया रमन कुमार बब्बू, प्रसून सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा, खुशीलाल भगत, रमेश यादव, प्रवक्ता अकबर आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद,
महेंद्र नारायण, प्रधानाध्यापक जीवेश कुमार सिंह, पूनम केसरी, सुमन सिंह, राहिल अंसारी पप्पू, प्रो जियालाल यादव, विभीषण कुमार, एस के शंभु, राजीव कुमार, अशोक कुमार यादव, मनोज कुमार ¨सिंह, अशफाक आलम, मुलायम सिंह यादव, उदय कुमार, निर्दोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement