29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से नकली एलसीडी बरामद

सहरसा : शहर के गांधी पथ स्थित ए टू जेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर में इंटेक्स कंपनी के इंवेस्टिगेटर प्रीतम सान्याल की शिकायत पर सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को छापेमारी की गयी तो पुलिस ने तीन नकली एलसीडी व एक रैपर बरामद किया. जिसके बाद गांधी पथ के उस इलेक्ट्रॉनिक्स […]

सहरसा : शहर के गांधी पथ स्थित ए टू जेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर में इंटेक्स कंपनी के इंवेस्टिगेटर प्रीतम सान्याल की शिकायत पर सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को छापेमारी की गयी तो पुलिस ने तीन नकली एलसीडी व एक रैपर बरामद किया. जिसके बाद गांधी पथ के उस इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के अन्य दुकानदारों सहित मौजूद ग्राहकों में सनसनी फैल गयी.
पुलिस ने ए टू जेड दुकान के सारे इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम एवं उसके कागजातों सहित वैधता की जांच की. गहन छानबीन में इंटेक्स कंपनी की डुप्लीकेसी पकड़ी गई. सदर थाना में इंटेक्स कंपनी के इंवेस्टिगेटर के आवेदन पर दुकानदार रितेश कुमार पर सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
गांधी पथ से खरीदे सामान पर होने लगा संदेह
इधर गांधी पथ के इस इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से नकली सामान की बरामदगी की खबर पूरे बाजार में फैल गयी. इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर आइटम के अन्य दुकानदार वहां जुटने लगे. बाजार में मौजूद ग्राहक भी वहां रुकने लगे. लोगों में गांधी पथ के विभिन्न दुकानों से पूर्व में खरीदे गये इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के असली होने पर संदेह होने लगा. वे कह रहे थे कि कंपनी की बिक्री प्रभावित होने पर यह कार्रवाई तो कंपनी की शिकायत पर हुई है. लेकिन यहां तो हर रोज आम जनता ठगी जा रही है. प्रशासन की उदासीनता व लोगों के व्यस्त जीवन के कारण नक्कालों का धंधा शहर में खूब फल फूल रहा है. खासकर गांधी पथ का बाजार पटना सिटी बनता जा रहा है. जहां हर आइटम की डुप्लीकेट सुलभ तरीके से मिल जाती है. इससे पूर्व भी शहर के अलग-अलग हिस्सों से नकली सीमेंट, खाद, कीटनाशक, खैनी, चावल व मिठाई की बरामदगी की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें