दर्जनों लोग हथियार व तीर धनुष से लैस होकर आये और गोली व तीर से किया वार
Advertisement
अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बची जान
दर्जनों लोग हथियार व तीर धनुष से लैस होकर आये और गोली व तीर से किया वार बसनही थाना व पतरघट पुलिस की मदद से पूर्व मुखिया लाये गये घर सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के बथनाहा गांव निवासी पूर्व मुखिया पर एक शादी समारोह के दौरान सुथनिया गांव में बीती रात […]
बसनही थाना व पतरघट पुलिस की मदद से पूर्व मुखिया लाये गये घर
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत के बथनाहा गांव निवासी पूर्व मुखिया पर एक शादी समारोह के दौरान सुथनिया गांव में बीती रात गोली चलाकर जानलेवा हमला किये जाने का एक मामला सामने आया है, जिसमे पूर्व मुखिया की जान बाल बाल बच गयी. इस बाबत पूर्व मुखिया ने थाने को एक आवेदन देकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. थाने को दिये आवेदन के अनुसार मोकमा पंचायत के बथनाहा गांव निवासी पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह बुधवार की रात सुथनिया टोला निवासी निवास मंडल की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने गये थे. समारोह के दौरान ही लड़की के पिता निवास मंडल ने पूर्व मुखिया को जान का खतरा बता घर के अंदर चलने की बात कही. इसी बीच सुथनिया निवासी अरुण मंडल, सुभाष मंडल, दीपक मंडल,
नीरज मंडल, विभुति मंडल सहित दर्जनों लोग हथियार व तीर धनुष से लैश होकर आये और गोली व तीर से वार किया, जिसमें वे बाल-बाल बच गये तथा भाग कर निवास मंडल के घर में घुसकर अंदर से कुंडी लगाकर जान बचायी. पूरी घटना की जानकारी दूरभाष द्वारा बसनही थाने को दी गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची बसनही थाना पुलिस व पतरघट पुलिस की मदद से पूर्व मुखिया अनिल सिंह को सुरक्षित बथनाहा स्थित उनके घर पहुंचाया गया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement