28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका पत्नी का अस्पताल में चल रहा है इलाज

गया से प्रशिक्षु जवानों को लेकर आ रही थी वाहन सहरसा/कहरा : पुलिस वैन ने शुक्रवार की अहले सुबह एक दंपती को रौंद दिया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. इस घटना में पति की मौत हो गयी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं वैन में बैठे […]

गया से प्रशिक्षु जवानों को लेकर आ रही थी वाहन

सहरसा/कहरा : पुलिस वैन ने शुक्रवार की अहले सुबह एक दंपती को रौंद दिया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. इस घटना में पति की मौत हो गयी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं वैन में बैठे कई सिपाही को भी चोट लगी. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल को रेफर कर दिया गया.
सौर प्रखंड के कचरा कढ़ैया निवासी कौशल किशोर शरण व उनकी पत्नी महिषी प्रखंड में पदस्थापित शिक्षिका रूबी कुमारी अहले सुबह सैर को निकले थे.
सहरसा : पुलिस वैन…
इसी दौरान पुलिस वैन (बीआर 19 पी 0608) सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-बरियाही मुख्य मार्ग के कहरा कुटी एवं रहुआ नहर के बीच दंपती को रौंदते हुए सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. पुलिस वैन में गया स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण पूर्ण कर आ रहे 19 जवान सवार थे. सभी जवान को गया से सहरसा लाया जा रहा था. कौशल किशोर शरण (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद शिक्षिका रूबी कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया,
जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी महिला अब खतरे से बाहर है. वहीं वैन में बैठे कई सिपाही को भी चोट लगी. इसमें दो सिपाही कमल किशोर व राकेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मालूम हो कि बच्चों की पढ़ाई व स्कूल को लेकर मृतक सपरिवार रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित गैस गोदाम रोड में किराये के मकान में रहते थे.
मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, प्रभारी सदर एसडीओ रवि रंजन गुप्ता, कहरा बीडीओ अमरेंद्र कुमार, प्रारक्ष डीएसपी एके मल्होत्रा, सदर थानाध्यक्ष पुनि आरके सिंह, बनगांव थानाध्यक्ष सरवर आलम, बिहरा थानाध्यक्ष सुमन कुमार, एसपी गोपनीय रीडर संजय सिंह, सदर थाना के पुअनि कमलेश सिंह, सअनि सुरेंद्र यादव, विनोद कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मंतोष कमल सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें