13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी नियुक्ति नियमावली के विरोध में पॉलिटेक्निक के छात्रों ने फूंका पुतला

सहरसा : स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जल संसाधन मंत्री का पुतला दहन किया एवं कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए पूर्व से बनायी गयी नियमावली में परिवर्तन करने को लेकर छात्र आक्रोशित थे. छात्र नेता […]

सहरसा : स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जल संसाधन मंत्री का पुतला दहन किया एवं कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंता के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए पूर्व से बनायी गयी नियमावली में परिवर्तन करने को लेकर छात्र आक्रोशित थे. छात्र नेता विनीत कुमार बंटी ने बताया कि पूर्व की व्यवस्था के अनुरूप प्रतियोगी परीक्षा के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती थी. लेकिन इस वर्ष सेमेस्टर में आये अंकों के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जायेगी. जो कहीं से भी राज्य हित में नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर के सभी प्राइवेट एवं सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सेमेस्टर में अधिक अंक दिये जाते हैं. जबकि राज्य सरकार पॉलिटेक्निक के छात्रों को सेमेस्टर के आधार पर ठीक ढंग से अंक नहीं देती है. जिससे पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. उन्होंने मांग करते कहा कि पूर्व की भांति लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाये. जिससे चयन होने वाले छात्र सही ढंग से कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में हुई बड़ी धांधली की ओर दिख रहा है. जिससे पुनः बच्चा राय के जैसे संस्था के छात्र के हाथ में यह नौकरी चली जायेगी. सौरभ श्रेष्ठ, रूबी राय जैसे छात्र-छात्राओं के चयन होने की आशंका है. मौके पर अंकित, राहुल, अमर, आलोक राज सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें