सहरसा : सदर थाना पुलिस ने शहर के बम्फर चौक के समीप हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह को गुप्त सूचना मिली की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इसके बाद सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गौतम नगर के समीप वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी. इसी दौरान बाइक पर सवार दोनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगा.
दोनों को पुलिसकर्मियों के सहयोग से पकड़ा गया. बाइक गौतम नगर निवासी अमन कुमार चला रहा था व कालेज गेट निवासी मोनू कुमार पीछे बैठा था. उसके पास से पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.