बैजनाथपुर स्थित बौआ होटल का मामला
Advertisement
खाना में मिली छिपकली पांच पहुंचे सदर अस्पताल
बैजनाथपुर स्थित बौआ होटल का मामला सदर अस्पताल में जारी है इलाज सहरसा : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर स्थित बौआ होटल में बुधवार को रेल विद्युतीकरण कार्य में लगे मजदूरों को खाना खाने के दौरान मांस में छिपकली मिली. इसके बाद मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद पांचों मजदूरों को […]
सदर अस्पताल में जारी है इलाज
सहरसा : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर स्थित बौआ होटल में बुधवार को रेल विद्युतीकरण कार्य में लगे मजदूरों को खाना खाने के दौरान मांस में छिपकली मिली. इसके बाद मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद पांचों मजदूरों को चक्कर आने लगा. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ एसके आजाद ने सभी का इलाज किया. पीड़ित नाथपुर सौरबाजार निवासी रामचंद्र यादव, मधेपुरा निवासी रंजीत कुमार, मोरकाही बैजनाथपुर निवासी दीपक कुमार, नाथपुर सौरबाजार निवासी शीत कुमार वर्मा, मोरकाही निवासी रोशन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला : पीड़ित रामचंद्र यादव ने बताया कि वे लोग केपीटीएल कंपनी में रेल विद्युतीकरण कार्य में मजदूरी करते हैं. काम के दौरान भूख लगने पर बौआ होटल में खाना खाने गये. आधा खाना खाने के बाद मांस में छिपकली नजर आयी. इसकी शिकायत होटल मालिक से करने पर वह विवाद करने लगा. इसके कुछ देर बाद सभी को चक्कर आने लगा और सिर में दर्द होने लगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के अन्य सहयोगियों ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement