मांगों को लेकर डीएम व सदर थाना में दिया आवेदन
Advertisement
मारपीट व छिनतई को लेकर पॉलिटेक्निक छात्रों का प्रदर्शन
मांगों को लेकर डीएम व सदर थाना में दिया आवेदन अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन सहरसा : सोमवार की अहले सुबह चार बजे के आसपास पॉलिटेक्निक छात्रों के साथ की गयी छिनतई एवं मारपीट को लेकर छात्र आंदोलित हो गये. छात्रों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, भीड़ जमा होने लगी. […]
अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
सहरसा : सोमवार की अहले सुबह चार बजे के आसपास पॉलिटेक्निक छात्रों के साथ की गयी छिनतई एवं मारपीट को लेकर छात्र आंदोलित हो गये. छात्रों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, भीड़ जमा होने लगी. इसके बाद छात्र पॉलिटेक्निक से विरोध प्रदर्शन निकाल कर सदर थाना पहुंचे. जहां उनलोगों ने आवेदन देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग की. इसके बाद आक्रोशित छात्र समाहरणालय पहुंचे व नारेबाजी करते हुए सुरक्षा व छात्रावास की मांग करने लगे.
छात्र शिष्टमंडल ने मांगों को लेकर डीएम को आवेदन सौंपा. जानकारी देते छात्र विनीत कुमार बंटी ने बताया कि सोमवार की सुबह ट्रेन लेट होने के कारण छात्र अनुज कुमार पैदल ही अपने आवास पॉलिटेक्निक की ओर आ रहे थे कि रास्ते में तिरंगा चौक के निकट तीन अज्ञात लड़कों द्वारा छात्रों को घेर कर मारपीट की गयी एवं पर्स निकाल कर 5 हजार रुपये एवं गले का चेन छीन लिया. उन्होंने बताया कि हथियार के बट से अपराधियों ने छात्र के सिर पर वार किया. जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा. इसकी जानकारी होने पर किसी तरह बेहोश छात्र को मित्रों के द्वारा नजदीक के स्वराज हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया गया. उन्होंने कहा कि आये दिन पॉलिटेक्निक के छात्रों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही है. पुलिस प्रशासन मूक बनी हुई है.
उन्होंने सुरक्षा की मांग एवं पॉलिटेक्निक में छात्रावास की मांग को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर छात्रावास की मांग की है. उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाले लगभग सभी छात्र बाहर के हैं. उन्होंने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. उनके साथ हमेशा भेदभाव बना रहता है. प्रदर्शन में राहुल सिंह, राजा, गौरव, अंकित, आलोक, नन्हे सिंह, अभिनव, मोनू शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement