19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जनवरी को गांव का भ्रमण, योजना का शिलान्यास, उद्घाटन व करेंगे जनसभा

27 व 29 दिसंबर को भी विशेष शिविर लगा किया जायेगा समस्याओं का समाधान हेलीपैड, सभा स्थल सहित सात निश्चय योजना के कार्यों का लिया जायजा कहरा : विकास समीक्षा यात्रा को लेकर चार जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहरसा दौरे एवं सुलिंदाबाद में ही कार्यक्रम तय किए जाने से जिला प्रशासन के सभी […]

27 व 29 दिसंबर को भी विशेष शिविर लगा किया जायेगा समस्याओं का समाधान

हेलीपैड, सभा स्थल सहित सात निश्चय योजना के कार्यों का लिया जायजा
कहरा : विकास समीक्षा यात्रा को लेकर चार जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहरसा दौरे एवं सुलिंदाबाद में ही कार्यक्रम तय किए जाने से जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारियों की हरकत तेज हो गयी है. प्रभारी डीएम सह डीडीसी, एसपी, सदर एसडीओ, सिमरी एसडीओ, सदर एसडीपीओ सोमवार को सुलिंदाबाद पहुंच हेलीपैड व मुख्यमंत्री के सभा स्थल का दोबारा निरीक्षण किया. सीएम की विशेष सुरक्षा के लिए यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
उसके बाद सुलिंदाबाद उच्च विद्यालय मैदान में जीविका कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों से संबंधित जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने का भी निर्देश दिया. डीडीसी नवदीप शुक्ला ने जीविका दीदियों को क्षेत्र के पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए 27 व 29 दिसंबर को विशेष शिविर लगाकर निष्पादन कर दिए जाने की बात कही.
दिन भर होती रही बैठक दर बैठक: डीडीसी नवदीप शुक्ला व एसपी अश्विनी कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में चल रही समस्याओं की जानकारी ले उसे जल्द से जल्द हल करा देने की बात कही एवं पंचायतों में प्रशासनिक स्तर से चल रहे स्वच्छता अभियान में स्थानीय प्रतिनिधियों को भी सहयोग करने की अपील की. वहीं पंचायतों में अच्छे कार्य करने वाले आवास सहायकों को ही नियोजन अवधि बढ़ाने की बात कही. बैठक के बाद अधिकारियों ने पंचायत के वार्ड नंबर पांच में चल रहे सात निश्चय योजना के तहत शौचालय निर्माण, पक्की गली नली, शुद्ध पेयजल बिजली सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया एवं मौजूद संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शुभेंदु चौधरी, भू अर्जन पदाधिकारी सह जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शत्रुंजय मिश्रा, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ सुमन प्रसाद साह, बाल संरक्षण निदेशक भास्कर कश्यप, पीएचडी अभियंता मणिभूषण कुमार, ओएसडी अनिल पांडेय, योजना पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला, डीपीआरओ जयशंकर कुमार, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार सहित कहरा प्रखंड के अन्य अधिकारी एवं कर्मी के साथ अन्य प्रखंडों के भी बीडीओ, सीओ के अलावे प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश, जिप उपाध्यक्ष छत्री यादव, जिप सदस्य धीरेंद्र यादव, ललित यादव, मुखिया इंदल यादव, मुकेश झा, दीप नारायण ठाकुर, मो इसलाम, प्रदीप पासवान, मसीह इमाम पप्पू, संतोष राय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें