सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में छिनतई व चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. तीन अपराधियों ने भेड़धरी चौक से आगे हथियार के बल पर समदा सौरबाजार निवासी नवीन कुमार की दो माह पूर्व खरीदी गयी यामाहा एसजेडआर बाइक, सैमसंग मोबाइल व पर्स छीन लिया. पर्स में कागजात के अलावे 56 सौ रुपये थे. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह पूरब बाजार में एक दुकान में काम करता है.
बीते सोमवार की रात वह दुकान से अपनी बाइक से घर जा रहा था. भेड़धरी चौक से आगे टावर के समीप पहुंचने पर तीन युवक आगे से रोकने का प्रयास किया. गाड़ी तेज करने पर पैर मार दिया. जिससे वह गिर गया तो तीनों रिवाल्वर सटाकर गाड़ी, मोबाइल व पर्स छीन कर भाग गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.