10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा स्टेशन के मुख्य द्वार का होगा सौंदर्यीकरण

एडीआरएम ने कहा, मार्च तक पूरा हो जाएगा नये प्लेटफॉर्म का काम सहरसा : ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर विभाग द्वारा कई कार्य योजनाओं को मूर्त रुप देने की तैयारी की जा रही है. गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय, डीएन थ्री संजय कुमार सहित मंडल […]

एडीआरएम ने कहा, मार्च तक पूरा हो जाएगा नये प्लेटफॉर्म का काम

सहरसा : ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर विभाग द्वारा कई कार्य योजनाओं को मूर्त रुप देने की तैयारी की जा रही है. गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय, डीएन थ्री संजय कुमार सहित मंडल के अन्य अधिकारियों ने सहरसा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. एडीआरएम श्री पांडेय ने रनिंग रूम का निरीक्षक करने के बाद स्टेशन परिसर सहित बुकिंग काउंटर व रिजर्वेशन काउंटर का भी जायजा लिया.
अपने दौरा को लेकर पुछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन के भविष्य को देखते हुए स्टेशन के सौंदर्यीकरण व यात्रि सुविधा को ध्यान मे रख विभाग कार्य योजना की तैयारी में लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक की ओर आने वाली मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण व रिमॉडलिंग की योजना शामिल है.
जिसके तहत मुख्य द्वार स्टेशन के सड़क का चौड़ीकरण व एक सुंदर पार्क के निर्माण की योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल है. कहा कि यह सब काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सहरसा स्टेशन पर चल रहे नए प्लेटफॉर्म के निर्माण के साथ सहरसा से गढ़बरूआरी के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य को भी मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि माल गोदाम की ओर प्लेटफॉर्म एक के पश्चिम भी एक और ट्रेक को बढ़ाया जाएगा. ताकि ट्रेनों के ठहराव की कमी को दूर किया जा सके. यात्री सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर को बढ़ाने के लिए मांग की जा रही है., जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
दोपहर की शिफ्ट में मात्र एक रिजर्वेशन काउंटर खुले रहने की शिकायत पर एडीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों को दोनों शिफ्ट में दोनों रिजर्वेशन काउंटर को चालू रखने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगाकर टिकट के लिए इंतजार नहीं करना पड़े. इसके लिए स्टेशन के बाहर जनता टिकट काउंटर को बढ़ाए जाने की भी तैयारी की जा रही है. ताकि यात्रियों को टिकट के लिए स्टेशन पर अधिक देर तक लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़े. प्लेटफॉर्म नंबर दो पर फुटब्रिज निर्माण के साथ एसकेलेटर स्थल का भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से कई जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में एसीएम नरेंद्र कुमार, सेफ्टी अधिकारी डीके चंद, स्थानीय रेल अधिकारियों में प्रभारी एसएस अरुण कुमार, डीसीआई रमण झा्र चीफ टीटीआई रंजीत कुमार सिंह, मानसी छापादल प्रभारी जवाहर प्रसाद रजक, एइएन दिनेश कुमार, आइओडब्ल्यू दिनेश कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें