सहरसा : जिला प्रशासन के छठ घाटों की सफाई की मुहिम में स्थानीय तिवारी टोला स्थित राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय घाट को वंचित किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई से लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनाती की है. जबकि आरएम कॉलेज घाट को इससे वंचित कर दिया गया है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय पोखर की साफ सफाई नहीं हो सकी है.
तिवारी टोला छठ पूजा समिति के कुमार अमरज्योति, अश्विनी चौबे ने बताया कि दो मजदूर के भोरोसे दो पोखर की साफ सफाई छोड़ दिया गया है. साथ ही मजदूर का भुगतान कौन करेगा, यह भी एक बड़ा सवाल है. वहीं वार्ड पार्षद कमिका सिंह भी एक बार देखने तक नहीं आयी हैं.
और तो और जिला पदाधिकारी को दिये नाम में पार्षद ने उस व्यक्ति का नाम लिखवा दिया, जिसका छठ भी इस घाट पर नहीं होता है. जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं. कमेटी के अजय तिवारी, मनोज पांडेय, नितेश तिवारी, सोनू तिवारी, चंदन पाठक, पिंटू तिवारी, चंदन जायसवाल ने तत्काल सफाई की मांग की है.