23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों का आतंक : पर्व मनाने जायें घर या करें घर की देखभाल

लोगों को सता रही घर में चोरी होने की चिंता त्योहार में चोर खाली घर को बनाते हैं निशाना सहरसा : दीपावली के खत्म होते ही अब छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गयी है. शहर व अन्य जगहों पर रह रहे अधिकांश लोग छठ पूजा में अपने शहर अपने गांव जायेंगे. शहर में रह […]

लोगों को सता रही घर में चोरी होने की चिंता

त्योहार में चोर खाली घर को बनाते हैं निशाना
सहरसा : दीपावली के खत्म होते ही अब छठ महापर्व की तैयारियां शुरू हो गयी है. शहर व अन्य जगहों पर रह रहे अधिकांश लोग छठ पूजा में अपने शहर अपने गांव जायेंगे. शहर में रह रहे अधिकांश लोग जिले के किसी न किसी गांव के रहने वाले हैं और ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित होने के कारण बाहरी जिले के लोग भी गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में घर की सुरक्षा सभी के सामने है. लोग पर्व मनाने तो जाना चाहते हैं लेकिन उनके मन में चोरों का आतंक भी है.
लोग पर्व मनाने के बाद वापस आने पर घर को सही व सुरक्षित हालत में देखना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व में लोग पर्व मनाने घर को बंद कर जाते थे और वापस आने पर घर खुला मिलता था और घर में रखा कीमती सामान गायब रहता था. जिसके कारण लोग पेशोपेश में है कि पर्व मनाने जायें या घर की देखभाल करें.
छठ पूजा में जाना जरूरी
लोग दुर्गापूजा, दीपावली व होली में अपने शहर या गांव जायें या नहीं, लेकिन छठ पूजा में जरूर जाते हैं. इस पर्व में पूरी फैमिली सभी एक साथ मौजूद होते हैं. छठ पूजा मनाने के साथ ही एक-दूसरे से मिलने का एक बेहतर मौका होता है. जाने के लिए लोगों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. लेकिन लोगों को चोरी की चिंता सता रही है. जानकारी के अनुसार छठ पर्व में सुनसान घर को चोर अपना निशाना बनाते हैं. लोगों को अपने घर को अच्छे से लॉक कर जाने में ही फायदा है. अपने शहर अपने गांव जाने से पहले घर की सुरक्षा का इंतजाम भी खुद करके जायें. वरना एक छोटी सी गलती आपके लिए काफी महंगी साबित होगी. घर छोड़ने से पहले उसे आप ने अच्छे से लॉक किया या नहीं देख लें और आसपास के लोगों को घर की देखरेख की जिम्मेदारी देकर जाय. शहर में शातिर चोरों का गैंग किस कदर रहता है, यह किसी से छिपा नहीं है. शातिर चोरों का गैंग इसी ताक में बैठा है कि आपका घर उन्हें खाली मिले और वह अपने गैंग के साथ मिल कर चोरी की वारदात ​को अंजाम दे सके. घर को पूरी तरह से खाली छोड़ने से पहले खुद से सुरक्षा का इंतजाम करके जायें. ऐसा नहीं करने पर पता चला कि खाली घर देख शातिर चोरों ने अंदर घुस कर कैश, ज्वेलरी और दूसरे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. क्योंकि हर साल छठ पूजा खत्म होते ही शहर के अलग-अलग क्षेत्र व मोहल्ला से पुलिस के पास चोरी की छोटी-बड़ी कई वारदातें सामने आती हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि छठ पर्व को लेकर व सुनसान घरों की संख्या अधिक होने के कारण सभी थानाध्यक्ष को विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है. विशेष व नियमित गश्ती की जायेगी. उन्होंने लोगो से घर में किसी एक सदस्य को रखने की अपील करते कहा कि स्थानीय थाना को सूचना देने पर गश्ती दल द्वारा नजर रखी जायेगी लेकिन सभी सुनसान घरों पर नजर रखना व सुरक्षित रखना कठिन है. एक सदस्य के रहने से घर भी सुरक्षित रहेगा और पर्व भी अच्छे से मनेगा.
ऑल इज वेल के लिए करें ये उपाय
यदि आप घर को बंद कर पर्व मनाने जा रहे हैं तो कुछ सावधानी बरतनी आवश्यक है. सावधानी नहीं रखने पर वापस आने पर हो सकता है कि आपको ऑल इज वेल नही मिले.
सबसे पहले तो घर में कैश न रखें. जाने से पहले उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा करा दें या किसी परिचित के पास रख दें.
ज्वेलरी को बैंक के लॉकर में रखवा दें.घर की सारी लाइट्स को ऑफ न करें. बाहर की लाइट्स को जलता हुआ छोड़कर जाएं.
सभी खि​ड़कियों को अच्छे से बंद कर के जाएं.घर या फ्लैट के मेन गेट को अच्छे से लॉक करें.
घर छोड़ने से पहले बगल के घर में रह रहे हैं तो पास-पड़ोस में रह रहे विश्वासी परिचितों को जरूर बताएं. ताकि समय-समय पर उनकी भी नजर बनी रहे.
अपने क्षेत्र के थाने में भी घर के खाली होने की सूचना जरूर दें. ताकि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस वालों की भी नजर आपके घर या फ्लैट पर बनी रहे.
परेशानी होने पर करे संपर्क
सदर एसडीपीओ- 9431800055
सिमरी एसडीपीओ- 9431800054
सदर थानाध्यक्ष- 9431822538
सिमरी थानाध्यक्ष- 9431822544
बिहरा थानाध्यक्ष – 9431822539
बनगांव थानाध्यक्ष – 9431822540
महिषी थानाध्यक्ष- 9431822543
नवहट्टा थानाध्यक्ष- 9431822542
सलखुआ थानाध्यक्ष- 9431822545
सौरबाजार थानाध्यक्ष- 9431822546
सोनवर्षा थानाध्यक्ष- 9431822541
बसनही थानाध्यक्ष- 9431822547
प्रभात खबर – 9430629939 / 9470292717

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें