कार्रवाई . चाइल्ड लाइन की टीम ने दो दुकानों में की छापेमारी
Advertisement
मुक्त कराये गये दो बाल श्रमिक
कार्रवाई . चाइल्ड लाइन की टीम ने दो दुकानों में की छापेमारी सहरसा : चाइल्ड लाइन ने जिले के विभिन्न होटलों में बाल मजदूरी करने वालों बच्चों की तलाश में गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डीबी रोड व सुपर बाजार से एक-एक बच्चे को बरामद किया गया. इस संबंध में जानकारी देते चाइल्ड […]
सहरसा : चाइल्ड लाइन ने जिले के विभिन्न होटलों में बाल मजदूरी करने वालों बच्चों की तलाश में गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डीबी रोड व सुपर बाजार से एक-एक बच्चे को बरामद किया गया. इस संबंध में जानकारी देते चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर बाल किशोर झा ने बताया कि शहर के होटलों एवं कई अन्य छोटे मोटे कारोबार में नाबालिग बच्चों से काम लेने की सूचना मिली थी. जिस आधार पर गुरुवार की सुबह जब छापेमारी की गयी तो डीबी रोड के मौजेलाल साह दुकान में मानसी निवासी मुकेश यादव का 9 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार टेबुल साफ करते पाया गया. जिसे अपने कस्टडी में लिया गया.
वहीं सुपर बाजार स्थित वैशाली फूड प्लाजा में छापेमारी के दौरान सुपर बाजार के रहने वाले कमल किशोर पंडित के 11 वर्षीय पूत्र छोटू कुमार को भी होटल में काम करते पाया गया. उन्होंने बताया कि बरामद बच्चों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत कर इसकी जानकारी श्रम विभाग को दी भी दी गयी है. उन्होंने बताया कि मुक्त कराये बच्चे को तत्काल बालक गृह में संरक्षित किया गया है. इनके अभिभावकों को भी सूचना दी जा रही है. होटल मालिक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई के लिए बाल कल्याण एवं श्रम अधीक्षक को लिखा गया है. उन्होंने बताया कि बाल मजदूरी को लेकर प्रारंभ यह
अभियान लगातार चलाया जायेगा एवं जिस प्रतिष्ठान में ऐसे कार्यरत बच्चे पकड़े जायेंगे. उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी. इस संबंध में पूछे जाने पर श्रम अधीक्षक मो अनीसुल हक ने बताया कि बरामद बच्चों का चाइल्ड लेबर ट्रैकिंग सिस्टम में नाम दर्ज किया जायेगा. इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों को तत्काल राहत के रूप में पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बाल श्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष से बच्चे के नाम पर 25 हजार की राशि फिक्स करायी जायेगी. जो बालिग होने पर बच्चों को मिलेगी. उन्होंने बताया कि जहां से ऐसे बच्चे बरामद हुए हैं,
उनके मालिक पर मिनिमम वैजैज एक्ट के तहत सीजेएम के यहां मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विभाग द्वारा छापेमारी की गयी थी. जिसमें दो बच्चे को कचहरी ढाला मिठाई दुकान से बरामद किया गया था व उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement