सहरसा : सौर बाजार थाना क्षेत्र के दमगरही गांव में जेनेरेटर का तार तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से सोनू कुमार जख्मी हो गया. वही दूसरे पक्ष का कन्हैया सिंह भी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
गोली लगने से जख्मी हुए युवक ने बताया कि कन्हैया सिंह का जेनेरेटर का तार किसी ने तोड़ दिया. इस बात को लेकर वह गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर थ्रीनट से गोली चला दी, जो पीड़ित के दायें हाथ में लगी. इधा, कन्हैया सिंह ने बताया कि संतोष सिंह व उसके पुत्र सोनू व मोनू ने मेरा तार तोड़ दिया था. इसकी शिकायत करने पर उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट की.