12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हो रही चोरी, विरोध में एनएच जाम

सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवा हाट ओपी के सिमरी बख्तियारपुर-बरियाही एनएच 107 को मंगलवार सुबह बलवा हाट मुख्य चौक के पास बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लगभग पांच घंटे तक ग्रामीणों द्वारा जाम किया गया. इस दौरान बलवा बाजार बंद कर ग्रामीणों ने बलवा हाट पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की […]

सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवा हाट ओपी के सिमरी बख्तियारपुर-बरियाही एनएच 107 को मंगलवार सुबह बलवा हाट मुख्य चौक के पास बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लगभग पांच घंटे तक ग्रामीणों द्वारा जाम किया गया. इस दौरान बलवा बाजार बंद कर ग्रामीणों ने बलवा हाट पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की

बीते महीने 28 अगस्त को बलवा हाट चौक पर स्थित शिवेंद्र पोद्दार के कपड़ा दुकान में हुई चोरी के मामले में बलवा हाट पुलिस की सुस्ती और बलवा हाट थाना में पदस्थापित सअनि किरेंद्र सिंह के अभद्र व्यवहार की वजह से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बलवा हाट चौक को जाम रखा. इस दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं लगभग एक बजे इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय के जाम स्थल पर पहुंचने के बाद जाम समाप्त हुआ.
इससे पूर्व जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों पदस्थापित नये ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार के आगमन के साथ ही अपराध में बढ़ोतरी हुई है.. बीते कुछ दिन पूर्व कपड़ा दुकान में हुई चोरी के बाद ओपी अध्यक्ष द्वारा आम लोगों को आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के अंदर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक छानबीन के नाम पर शून्य ही प्राप्त हुआ है. पुलिसिया सुस्ती की वजह से सोमवार रात्रि भी चोरी की घटना हुई.
जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूरन रोड जाम करना पड़ा. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने बढ़ती घटना के लिए ओपी अध्यक्ष को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जल्द से जल्द अनि किरेंद्र सिंह को यहां से हटाया जाये और बढ़ते अपराध पर जल्द से जल्द लगाम लगाया जाये.
इधर जाम की सूचना पर एसपी के आदेश पर बिहरा थाना अध्यक्ष और बलवा हाट ओपी के पूर्व ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार भी बलवा हाट पहुंचे. जिसके बाद इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत, बिहरा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार, बलवा हाट ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों से वार्ता की गयी. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. इंस्पेक्टर सत्य नारायण राय ने कहा कि आश्वासन पर जाम समाप्त हो गया है,
अभद्र व्यवहार के आरोपित पुलिस वाले पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इंस्पेक्टर ने कहा कि रात्रि गश्ती कड़ी की जायेगी. इस मौके पर भाजपा नेता एस कुमार, विक्रम कुमार उर्फ बंटी, नितिन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, मो अली, विकास सिंह, रणवीर यादव आदि मौजूद थे.
बनमा इटहरी. सहरसा के गंगजला चौक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कॉमरेड ओमप्रकाश नारायण पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अंचल परिषद के भाकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बनमा ईटहरी प्रखंड के स्थानीय बाजार तेलियाहाट को बंद कर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के सुस्त रवैया का जमकर विरोध किया.
सहायक जिला मंत्री विजय कुमार यादव, अंचल परिषद् के अंचल मंत्री विनय कुमार बर्मा, उमेश पोद्दार ने बताया कि सहरसा में नाबालिग के अपहरण मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा थाना में मामला दर्ज किया गया था और मामले में जिला सचिव ने मदद कर दोषी के विरुद्ध आवाज को बुलंद किया. जिसको लेकर अपहरणकर्त्ताओं ने जानलेवा हमला किया. जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने चार घंटा बाजार बंद कर जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकर्ता ने कहा कि हमारे नेता पर जानलेवा हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो हमलोग प्रशासन की घोर निंदा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें