13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम का चावल बेच रही एचएम धरायी

पतरघट : पामा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पामा कला में मंगलवार की शाम उक्त विद्यालय की एचएम नर्मदा कुमारी के द्वारा रैशना बाजार के एक व्यापारी शीतल दास को एमडीएम का चावल कालाबाजारी से बेचने के क्रम में स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मण मंडल चंदेश्वरी मंडल अशोक राय उपेंद्र मंडल हरिनंदन राय, बिजली मंडल, मनोहर मंडल […]

पतरघट : पामा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पामा कला में मंगलवार की शाम उक्त विद्यालय की एचएम नर्मदा कुमारी के द्वारा रैशना बाजार के एक व्यापारी शीतल दास को एमडीएम का चावल कालाबाजारी से बेचने के क्रम में स्थानीय ग्रामीण लक्ष्मण मंडल चंदेश्वरी मंडल अशोक राय उपेंद्र मंडल हरिनंदन राय, बिजली मंडल, मनोहर मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा उक्त व्यापारी को साइकिल सहित कालाबाजारी के चावल के साथ पकड़ लिया.

विद्यालय के कमरे में बांध कर पतरघट पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी. उसी अफरा तफरी में विद्यालय की एचएम सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका विद्यालय से भाग खड़े हुए. वहीं घटना की सूचना पाते ही ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मध्य विद्यालय पामा पहुंच कर घटना के बाबत स्थानीय ग्रामीणों से विस्तृत पूछताछ कर विद्यालय के कमरे में बंद व्यापारी शीतल दास को कालाबाजारी के चावल के साथ पकड़ कर पतरघट ओपी लाया गया. जहां पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी. ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार से मोबाइल पर बात करने का प्रयास विफल रहा.

जबकि बीइओ अजय कुमार अनुज ने बताया कि वे बीते 25 अगस्त से आरएम कॉलेज सहरसा में सूखा राशन वितरण कार्य की देखरेख में प्रतिनियुक्त हैं. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. अगर संबंधित एचएम द्वारा चावल कालाबाजारी किया जा रहा होगा या उसमें उनकी संलिप्ता होगी तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें