बाजार में दिन भर बनी रही खरीदारों की भीड़
Advertisement
आज महिलाएं रखेंगी तीज का उपवास
बाजार में दिन भर बनी रही खरीदारों की भीड़ पैकेट बंद दूध की आज रहेगी विशेष मांग सहरसा : पति, संतान व परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाल भविष्य के लिए मनाया जाने वाला पर्व तीज आज मनाया जायेगा. शुक्रवार को चौठ चंद्र का पर्व मनाया जाना है. पर्व की तैयारी व पूजा को लेकर […]
पैकेट बंद दूध की आज रहेगी विशेष मांग
सहरसा : पति, संतान व परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाल भविष्य के लिए मनाया जाने वाला पर्व तीज आज मनाया जायेगा. शुक्रवार को चौठ चंद्र का पर्व मनाया जाना है. पर्व की तैयारी व पूजा को लेकर शहर में दिन भर चहल-पहल बनी रही. बाजार में फल, किराना व पूजा-पाठ की दुकानों में भीड़ बनी रही. बुधवार से ही सभी तरह के फलों की खूब बिक्री हुई. मांग अधिक होने के कारण व्यापारियों ने फलों की कीमत में एकाएक इजाफा कर दिया. मामूली कीमत पर मिलने वाले खीरा व अमरूद का दर भी आसमान चढ़ा रहा.
पति की लंबी आयु की करेंगी कामना: गुरुवार को हरितालिका तीज मनाया जायेगा. इसमें विवाहित महिला चौबीस घंटे का निर्जल उपवास रख कर भगवान शिव व पार्वती की पूजा करेंगी और अपने पतियों के लंबी उम्र की कामना करेंगी. सुबह से ही सभी पूजा घरों या चौकियों को फूल से सजाने में लग जायेंगी. फिर पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा कर कथा सुनायी जायेगी. बताया जाता है कि पार्वती के पिता पर्वत राज अपनी पुत्री के लिए वर की तलाश कर रहे थे. नारद मुनि ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ वर के रूप में भगवान विष्णु से विवाह की बात कही, लेकिन पार्वती ने अपनी मां मैना को बताया कि वह पूर्ण रूप से खुद को शिव के प्रति समर्पित कर चुकी हैं. फिर पार्वती ने शिव के लिए तीज व्रत किया. इसी परंपरा के अनुसार तीज व्रत का आयोजन किया जाता है. गुरुवार की सुबह से उपवास जाने वाली महिलाएं शुक्रवार की सुबह पति के हाथों जल पीकर अपना उपवास खत्म करेंगी.
कल मनाया जायेगा चौठ चंद्र
शुक्रवार को चौठ चंद्र को लेकर व्रती सुबह से ही घरों की सफाई में जुटी रही तो पुरुष वर्ग पूजन सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी में बाजार का रूख करते रहे. अन्य वर्षों की तरह इस बार भी सबसे खराब स्थिति दूध के पैकेट की होगी. शुक्रवार को शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों की ओर सिमटने लगेंगे, जहां घर के आंगन व छतों पर पूजा का चौका सजाया जायेगा. वहां दही की छांछी व फलों का चंगेरा रख चांद की आराधना होगी. चौठ के उगते चांद को अर्ध्य देकर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करेंगे. फिर श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement