सहरसा : कोसी नदी के जल स्तर में गुरुवार को भी भारी वृद्धि हो रही है. कोसी नदी का जल स्तर कोसी बराज के नियत्रंण कक्ष में दो लाख 51 हजार 165 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया. जबकि कोसी बराज से कोसी नदी में बहाव के लिए दो लाख 41 हजार 666 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. कोसी नदी पर दबाव कम करने के लिए पूर्वी कोसी नहर में 8000 क्यूसेक पानी और पश्चिमी कोसी नहर में 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जल संसाधन विभाग कोसी तटबंध के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध के कई बिंदुओं पर पानी का दबाव बना हुआ है. जबकि नेपाल प्रभाग में मंझारी के निकट पानी का दबाव बना हुआ है.
उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील बिंदुओं पर निगरानी की जा रही है और सुरक्षात्मक कार्य भी जारी है. पानी में वृद्धि होने के कारण तटबंध पर कार्यरत सभी इंजीनियरों को सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तटबंध सुरक्षित है. लेकिन पानी बढ़ने के कारण तटबंध पर कार्यरत सभी अभियंताओं को दिन रात डयूटी करने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि इस अवधि का सर्वाधिक पानी कोसी बराज से छोड़ने के कारण सहरसा, सुपौल व आस-पास के जिले में पानी फैलने की संभावना है.