आपदा तैयारी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
Advertisement
कल होगी नाव के लिए निविदा
आपदा तैयारी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर सहरसा : जिले में आपदा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही पूरी तरह तैयारी में जुटा है. किसी प्रकार की आपदा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 31 अक्तूबर तक 24 घंटे खुले रहेंगे. हेल्पलाइन नंबर 222753 पर किसी […]
सहरसा : जिले में आपदा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही पूरी तरह तैयारी में जुटा है. किसी प्रकार की आपदा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 31 अक्तूबर तक 24 घंटे खुले रहेंगे. हेल्पलाइन नंबर 222753 पर किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल दी जा सकती है. वरीय एडीएम सुनील दत्त झा, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी शत्रुंजय मिश्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद पासवान को नियंत्रण कक्ष प्रभारी बनाया गया है.
वहीं समाहरणालय स्थित आपदा कार्यालय के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 लाख की राशि आवंटित की गयी है. जिससे आपात स्थिति में कार्यालय पूरी तरह कार्य कर सके. जानकारी देते जिला आपदा प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि आपदा पीड़ितों के लिए सूखी खाद्य सामग्री एवं पॉलीथिन के लिए निविदा पूरी हो गयी है. जबकि नाव क्रय के लिए निविदा 28 जुलाई को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 19 बाढ़ आश्रय स्थलों की गहन जांच कर ली गयी है. लोगों को इन आश्रय स्थली में लाने एवं उनके जरूरत के सभी सामान की आपूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. आपदा के किसी भी स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्षम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement