23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित मांस खिलाने का किया प्रयास, की लूटपाट, मामला दर्ज

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती निवासी फौजिया तबस्सुम ने सदर थाना में आवेदन देकर जबरदस्ती प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास करने व विरोध करने पर घर में घुस कर मारपीट करने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि बस्ती के ही मो […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती निवासी फौजिया तबस्सुम ने सदर थाना में आवेदन देकर जबरदस्ती प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास करने व विरोध करने पर घर में घुस कर मारपीट करने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि बस्ती के ही मो अल्लाउद्दीन उर्फ उदिया, मो अफसर, अरफाना खातून, मोनी सभी प्रतिबंधित मांस की खरीद-बिक्री करते हैं और घर पर ही मांस काट कर बेचते हैं.

इसके बाद उसकी गंदगी मेरे घर के सामने फेंक देते हैं. विरोध करने पर सभी आरोपित बीते 10 जुलाई की रात जबरन घर में घुस गये और पॉलीथिन में प्रतिबंधित मांस रसोई घर में फेंक दिया. बोला कि मांस खाना होगा. विरोध करने पर मारपीट की. मां का मोबाइल व 45 सौ नकद लेकर चला गया. जाते समय धमकी दी कि अगर पुलिस को बताया, तो जान से मार देंगे. पीड़िता ने कहा कि उसके घर में कोई पुरुष नहीं है. उसके साथ उसकी बूढ़ी मां व बहन रहती है. आरोपित लोग कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. पीड़िता ने सदर थानाध्यक्ष से आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें