नगर परिषद की समस्याओं को लेकर लोग शिकायत व सुझाव की दे सकेंगे जानकारी
Advertisement
नप करेगा स्वच्छ सहरसा व्हाट्स एप ग्रुप का निर्माण
नगर परिषद की समस्याओं को लेकर लोग शिकायत व सुझाव की दे सकेंगे जानकारी नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण ने लोगों से की सहयोग की गुजारिश सहरसा : नगर परिषद की समस्याओं व शिकायत की जानकारी के लिए नगर परिषद जल्द ही स्वच्छ सहरसा के नाम से अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करने […]
नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण ने लोगों से की सहयोग की गुजारिश
सहरसा : नगर परिषद की समस्याओं व शिकायत की जानकारी के लिए नगर परिषद जल्द ही स्वच्छ सहरसा के नाम से अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करने जा रहा है. जहां मीडिया से लेकर आमलोग तक नगर परिषद से संबंधित शहर की समस्या को लेकर शिकायत व अपना सुझाव दे सकेंगे. गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में मीडिया से मुखातिब होते हुए नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण ने तीन जुलाई को अपना पदभार ग्रहण के
बाद पहली बार नगर की समस्याओं व उसके निदान की खातिर सभी लोगों के सहयोग की अपेक्षा की है. बिहार नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही वे स्वच्छ सहरसा के नाम से एक एप का निर्माण करने जा रहे हैं. इस ग्रुप के सहयोग से नगर परिषद की आम जनता से लेकर मीडिया जगत तक के लोग नगर परिषद से संबंधित शिकायत व सुझाव उस ग्रुप पर डाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि यही नहीं हर शिकायत व सुझाव पर नगर परिषद गंभीरता से सुनवाई के बाद समस्या का जितनी जल्दी होगा, निष्पादन भी करेगा और अच्छे सुझाव पर विचार कर उसे क्रियान्वयन किया जायेगा.
साढ़े चार किलोमीटर कच्चा नाला खुदाई का हो रहा काम: बरसात के पानी की वजह से जलजमाव की समस्या से तत्काल निबटने के लिए शहर के विभिन्न भागों में साढ़े चार किलोमीटर कच्चा नाला खुदाई का काम किया जा रहा है. पंचवटी से लेकर रहमान चौक, नया बाजार से लेकर डॉ गोपाल शरण सिंह, रेलवे कॉलोनी से लेकर सुलिंदाबाद पेट्रोल पंप तक कच्चा नाला निर्माण में हैदराबाद की कंपनी लगने की बात कही गयी. बरसात के बाद बुडको द्वारा 55 करोड़ की लागत से पहले चरण में हैदराबाद की चरित्र इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा जल निकासी की स्थायी समाधान के लिए पहले फेज में साढ़े तेरह किलोमीटर पक्का नाला निर्माण का काम शुरू करेगा. अधिकृत एजेंसी को इस काम को पूरा करने के लिए अठारह महीना का समय निर्धारित किया गया है. कंपनी के साइड सुपर वाइजर हरि रेड्डी ने कहा कि शुक्रवार से कंपनी के इंजीनियर नाला निर्माण का सर्वेक्षण का काम शुरू करेंगे. ताकि बरसात के बाद जल्द पक्का नाला निर्माण का काम शुरू किया जा सके. नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी का सहयोग मिलेगा, तो नगर परिषद क्षेत्र में हर तरफ बदलाव देखने को मिलेगा.
दो महीने जलजमाव दूर करने पर ध्यान
नवनियुक्त नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पदभार लेते ही सबसे पहले नगर परिषद क्षेत्र का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर उन्होंने भौगोलिक स्थिति का आकलन किया. ताकि नगर परिषद के चालीसों वार्ड की समस्याओं को वे खुद अपनी नजरों से देख सके. मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल दो महीने बरसात को देखते हुए जलजमाव व जल निकासी की समस्या पर उनका पूरा ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि इस समस्या को दूर करने में पहले से ही जिले के डीएम व सदर एसडीओ की नजर है. इसलिए उसे भी इस काम में अपने दोनों ही पदाधिकारी का काफी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि समस्या से भागना नहीं, बल्कि उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना और काम को कर दिखाने में वे ज्यादा विश्वास रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement