21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से महिला हुई जख्मी

तार बदलने की मांग को लेकर जाम की सड़क सोनवर्षाराज : थाना क्षेत्र के देहद पंचायत में सोमवार कि सुबह हाइ टेंशन तार गिरने से एक महिला घायल हो गयी. उसका उपचार स्थानीय पीएचसी में कराया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनवर्षा सहसौल मुख्य मार्ग को बाधित कर विद्युत विभाग से जर्जर तार […]

तार बदलने की मांग को लेकर जाम की सड़क

सोनवर्षाराज : थाना क्षेत्र के देहद पंचायत में सोमवार कि सुबह हाइ टेंशन तार गिरने से एक महिला घायल हो गयी. उसका उपचार स्थानीय पीएचसी में कराया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनवर्षा सहसौल मुख्य मार्ग को बाधित कर विद्युत विभाग से जर्जर तार बदलने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार देहद पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी गुलटेन गुप्ता की पत्नी किरण देवी अपने घर के निकट झाड़ू लगा रही थी. अचानक जर्जर विद्युत एचटी तार टूट कर गिरने से वह उसके संपर्क में आ गयी. इससे वह जख्मी हो गयी. परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए
कहा कि आये दिन जर्जर तार टूटने से घटना होती रहती है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा उसे बदलने को लेकर किसी तरह का कोई भी पहल नहीं की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना के सअनि विनोद चौधरी ने घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा यातायात बहाल कराया. पंचायत की मुखिया तुम सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर इलाज के लिए एक हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें