महिषी(सहरसा) : क्षेत्र के गोरहो-बलुआहा पथ पर पेट्रोल पंप से पूरब पुलिया के समीप रिफ्यूजी कॉलोनी के किराना व्यवसायी मिथिलेश भगत से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बाइक में ठोकर मार हथियार के बल 50 हजार नकद व बाइक (बीआर 19 ई 6099) लूट कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मिथिलेश गंडौल से किराना दुकानदारों से राशि वसूल कर घर वापस जा रहा था. लुटेरों ने उसके आगे के जेब से मात्र 50 हजार रुपये ही लूट पाये.
बांकी डेढ़ लाख रुपये उसके पिछले जेब में थी, जिसका अपराधी को अनुभव नहीं हो पाया. बनगांव की दिशा में भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहे महिषी थाना पुलिस को अपराधी को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पायी. मिथिलेश एक वर्ष पूर्व बरियाही गोली से मारे गये व्यवसायी राजकुमार का छोटा भाई है.