सहरसा : शनिवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित पटुआहा में यात्री बस ने सड़क पार कर रही एक बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 106 पर पटुआहा गांव के सुशील यादव की पुत्री महजी (10 वर्ष) सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान मधेपुरा की ओर से आ रही एक बस ने उसे रौंद दिया.
घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. जब तक लोग कुछ समझते तब तक चालक बस को लेकर फरार हो गया था. खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी. इधर, बेटी की मौत के बाद परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे हैं.