27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप

पुत्र की बरामदगी को लेकर अनशन पर बैठी मां की हालत हुई खराब दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे कोई अधिकारी सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित किराये के मकान से कई दिन पूर्व लापता सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अमरोला टोला सिटानाबाद निवासी 27 वर्षीय नीरज कुमार की बरामदगी को लेकर उसकी […]

पुत्र की बरामदगी को लेकर अनशन पर बैठी मां की हालत हुई खराब

दूसरे दिन भी नहीं पहुंचे कोई अधिकारी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित किराये के मकान से कई दिन पूर्व लापता सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अमरोला टोला सिटानाबाद निवासी 27 वर्षीय नीरज कुमार की बरामदगी को लेकर उसकी मां ज्ञानी देवी द्वारा सुपर बाजार द्वार पर बुधवार से शुरू अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. अनशनकारी महिला की हालत दूसरे दिन ही खराब हो गयी है. प्रशासन द्वारा तैनात दंडाधिकारी को छोड़ कोई भी अधिकारी व डॉक्टर अनशन स्थल पर नही पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाते कहा कि लगभग 15 दिन पूर्व नीरज अचानक गायब हो गया था.
जिसको लेकर सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. परिजनों ने सुपौल जिले के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग में उसके परिजनों द्वारा बीते 16 मई को हत्या कर शव को फेंक दिये जाने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने आरोप लगाते कहा कि तीन दिन पूर्व पुलिस ने बताया कि पकड़ाये अभियुक्त नीतीश कुमार ने बताया है कि उसके पिता ने नीरज की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया. लेकिन जब बयान की कॉपी मिली तो उसमें गुमराह करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को जानबूझ कर मामले को घुमा रही है. पुलिस अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है. परिजनों ने कहा कि पुलिस आजतक कार्रवाई करने व अपराधियों को पकड़ने की ही बात कर रही है. पुलिस न ही शव बरामद कर पा रही है और न ही अपराधियों को पकड़ रही है. पुलिस की मंशा सही नहीं है.
क्या था मामला : सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अमरोला टोला सिटानाबाद निवासी हरिलाल दास की पत्नी ज्ञानी देवी ने सदर थाना में अपने पुत्र के गायब होने का मामला दर्ज करवाया था. दिये आवेदन में उन्होंने कहा था कि वह गांधी पथ में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी व ट्यूशन पढ़ाता था. कुछ दिनों से उसका मोबाइल बंद आ रहा था तो गांधी पथ आकर पता किया तो पता चला कि वह कई दिनों से नहीं आ रहा है. कभी कभार उसका मोबाइल ऑन होता है तो दूसरे व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज किया जाता है. उन्होंने अपहरण की आशंका व्यक्त करते उसके जान को खतरा बताया था. पीड़ित माता ने कहा कि दो वर्ष पूर्व नीरज द्वारा एक लड़की से शादी करने की बात कही थी. जिस पर डांटने पर वह शादी से इनकार कर दिया था. उन्होंने परिजनों का मोबाइल नंबर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
आज निकलेगा अरथी जूलूस
पुलिस कार्रवाई के विरोध में परिजनों द्वारा शुक्रवार को अरथी जुलूस निकाला जायेगा. वही इससे पूर्व चार जून को वीर कुंवर सिंह चौक पर पुतला दहन किया था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर नीरज की मां ने अनशन शुरू किया है. मौके पर योगेंद्र दास, संजीव कुमार बबलू, बिहार विकास मोरचा के सोनू तोमर, हम पार्टी के राजन आनंद, अमित आनंद, अमित पाठक, राजकुमार पोद्दार, श्रवण कुमार, रामविलास दास, दीपक कार, रमेश दास, महादेव तांती, रेणु दास, उमेश दास, विजय कुमार, मीणा देवी, सुचिता कमारी, दुलारी देवी, आमना खातून, उषा देवी, रंजन देवी, नीलम देवी, सरिता देवी, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सिमरी बख्तियारपुर आसपास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें