सहरसा : बिहार के सहरसा में पूर्व उपमुखिया शंकर यादव हत्यामामले में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय चंद्रमोहन झा ने अभियुक्त को आजीवन कारावास व 20 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है. नवहट्टा थाना कांड संख्या 70-2009 में सूचिका यशोदा देवी ने अपने पति शंकर यादव की हत्या शोभानंद यादव अपने हाथ में लिए दबिया से कर दिया. इस घटना में 17 को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
मामला चार सत्रवाद न्यायालय में चला. सत्रवाद संख्या 187-13 में आज फैसला सुनाया गया. इस सत्रवाद अभियान की ओर से पांच गवाहों ने गवाही दी. जबकि अनुसंधानकर्ता की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी गवाही नहीं हो सकी.
नैंसी हत्याकांड : नैंसी के दो चाचा गिरफ्तार रिमांड पर लेगी पुलिस