Advertisement
24 घंटे शेष, नहीं दी छात्रवृत्ति तो नपेंगे अफसर
24 घंटे में 75 प्रतिशत छात्रों के खातों में योजनाओं की राशि का हस्तांतरण करना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती सासाराम शहर : छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि योजना की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. राशि वितरण […]
24 घंटे में 75 प्रतिशत छात्रों के खातों में योजनाओं की राशि का हस्तांतरण करना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती
सासाराम शहर : छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी छात्रवृत्ति, साइकिल व पोशाक राशि योजना की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. राशि वितरण के प्रति शिक्षा विभाग कितना सजग है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक 75 प्रतिशत छात्रों के खातों में योजना की राशि नहीं पहुंच सकी है.
सरकार द्वारा राशि वितरण को ले बार-बार जारी किया गया फरमान भी बेअसर साबित हो रहा है. जिला शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही को देखते हुए विभाग के सचिव जीतेंद्र श्रीवास्तव ने 24 घंटे के अंदर यानी 4 मई तक योजना की राशि जमा करने को ले जिला शिक्षा विभाग अल्टीमेटम जारी किया है. उन्होंने जिला शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में 4 मई तक छात्रों के खातों में योजना की राशि हस्तांतरित हो जाना चाहिए.
उन्होंने अपने पत्र कहा है कि अगर किसी स्कूल का एक भी बच्चा योजना की राशि से वंचित रह गया तो उस स्कूल के हेडमास्टर के साथ-साथ संबंधित अधिकारी को वेतन स्थगित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सरकार के इस तल्ख फरमान के बाद जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. अधिकारी से लेकर हेडमास्टर तक योजना की राशि को हस्तांतरित करने में तेजी से लग गये हैं. लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या शिक्षा विभाग 24 घंटे में 75 प्रतिशत छात्रों के खातों में योजनाओं की राशि को हस्तांतरित कर पायेगा या सरकार का ये तल्ख फरमान फिर से गीदड़ भभकी साबित होकर रह जायेगा.
शिक्षा विभाग के अनुसार 109,820 छात्रों में से अब तक 62672 छात्रों का ही छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक, प्रोत्साहन व किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापकों द्वारा राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement