उम्मीद. उत्तरी क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजना पर काम जारी
Advertisement
पूरी गरमी पीने के पानी के लिए होगी भाग-दौड़
उम्मीद. उत्तरी क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजना पर काम जारी टैंकर से लोगों तक पानी पहुंचाने की नगर पर्षद बना रही प्लान सासाराम नगर : शहर के उत्तरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए इस वर्ष भी जूझना पड़ेगा. जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है. अगले दो तीन माह में काम पूरा […]
टैंकर से लोगों तक पानी पहुंचाने की नगर पर्षद बना रही प्लान
सासाराम नगर : शहर के उत्तरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए इस वर्ष भी जूझना पड़ेगा. जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है. अगले दो तीन माह में काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. नगर पर्षद में बनने वाली अगली सरकार में ही उत्तरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है. शहर के वार्ड नंबर एक से वार्ड नंबर पांच तक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी.
गरमी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी होती है. इन वार्डों में अधिकतर चापाकल बंद हो जाते हैं. इन वार्डों की अधिकतर आबादी अपना बोरिंग कराने में सक्षम नहीं है. लिहाजा उन्हें पड़ोसियों के रहमोकरम पर निर्भर रहना पड़ता है. तकिया में सलीम शाह मकबरा तालाब का पानी इतना गंदा व दूषित हो गया है कि वार्ड एक से तीन तक के लोग इस पानी का उपयेग नहाने व कपड़ा धोने में भी नहीं कर सकते हैं. 90 के दशक तक लोग इस तालाब के पानी से खाना भी बनाते थे.
धीरे-धीरे इस तालाब का पानी पूरी तरह गंदा हो गया. वही स्थिति 4,5,6 व 7 वार्ड की है.
इस वार्ड के अंदर लगभग आधा दर्जन तालाब अतिक्रमण की भेंट चढ़ गये हैं. शहर की सीमा पर स्थित जगजीवन कैनाल का पानी भी सूख जाता है. जिस से पानी का लेयर नीचे चला जाता है. कम गहराई वाले चापाकल बंद हो जाते हैं.
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर चला रहा काम : शहर के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पेयजल पर काम चल रहा है. सभी घरों तक नल का जल पहुंचाने की योजना है. शहर की गलियों में पाइप बिछाया जा रहा है. जल मीनार के लिए स्थल का चयन हो गया है. राशि भी स्वीकृत है.
बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा काम कराया जा रहा है. इसमें अभी समय लगेगा. गरमी का मौसम शुरू होते ही शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. लोग खाना बनाने के लिए भी पानी खरीदने पर मजबूर है. शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थिति उत्तरी क्षेत्र से थोड़ी बेहतर है. पहले से ही पेयजलापूर्ति की व्यवस्था है. सप्लाई की स्थिति जर्जर है. कहीं कहीं पानी नहीं पहुंच पाता है.
दो-तीन माह में काम पूरा होने की उम्मीद
लोगों ने ही बढ़ायीं खुद अपनी मुश्किलें
लोगों ने अपनी मुश्किलें खुद बढ़ायी है. सासाराम एेतिहासिक शहर है. शहर में ऐसा कोई वार्ड नहीं जहां तालाब व कुआं नहीं हो. सैकड़ों की संख्या में इस शहर में कभी तालाब हुआ करता था. लोग उन तालाबों को भर कर अतिक्रमण कर लिये जो तालाब बचे हैं उसमें लोग नालियों का पानी गिराते हैं. घरों का कूड़ा कचरा फेंकते हैं. गंदगी से तालाब का अस्तित्व मिटता जा रहा है. इस लिए गरमी शुरू होते ही चापाकल सूखने लगते हैं.
20 वर्षों से बिगड़ी स्थिति
इस स्थिति के लिए लोग खुद जिम्मेदार हैं. अपने स्वार्थ में तालाब व कुआं का अस्तित्व मिटाते जा रहे हैं. जिस से पानी का लेयर नीचे चला जाता है और कल बंद हो जा रहे हैं. यह स्थिति 20 वर्षों से बिगड़ी है. पहले गरमी में चापाकल बंद नहीं होते थे. जिनके यहां बोरिंग है वे लोग अवश्यकता से 10 गुना ज्यादा पानी बरबाद करते हैं.
वीरेंद्र पासवान, वार्ड नंबर सात, गौरक्षणी
योजना पर पहली बार हो रहा काम
पेयजल योजना पर पहली बार शहर के उत्तरी क्षेत्र में काम हो रहा है. अब उम्मीद जगी है. इसके साथ साथ नगर पर्षद पानी बरबाद करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें. शहर में जितना पानी बरबाद हो रहा है उतना पानी तो लोगों को पीने के लिए भी उपलब्ध नहीं है. लोग अपने घरों में बोरिंग लगा अावश्यकता से अधिक पानी का दोहन कर रहे हैं.
श्री निवास सिंह, गजराढ़ वार्ड नंबर-4
पेयजल पर करोड़ों की रािश हो रही खर्च
शहर में पेयजल पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है. तेजी से काम चल रहा है. शहर में 14 नये जलमीनार का निर्माण किया जायेगा चंदतन शहीदपीर पहाड़ी पर 50 लाख गैलन क्षमता का वाटर स्टोरेज का निर्माण कराया जायेगा. ऊंचाई पर निर्माण होने से बिजली नहीं रहने पर भी सभी जगह आसानी से पानी पहुंच जायेगा. पुरानी सभी पाइपों को बदला जायेगा. सभी घरों तक नल का जल पहुंचाया जायेगा. काम चल रहा है थोड़ा समय लगेगा. इस वर्ष जिस क्षेत्र मे पानी की किल्लत होगी. वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जायेगा. नजर रखी जा रही है. लोगों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी.
मनीष कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement