रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग ने सासाराम जिले की मुख्य पार्षद नाजिया बेगम और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य विनोद कुमार व रीता देवी को गिरफ्तार किया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो इन लोगों पर करोड़ों रुपये के एलईडी लाइट घोटाले का आरोप है. मुख्य पार्षद और सशक्त स्थायी सदस्यों पर 7.4 करोड़ रुपये के एलईडी घोटाले का आरोप है.
फिलहाल, निगरानी ने तीनों को गिरफ्तार कर सासाराम के मॉडल थाने में बिठा रखा है. इससे पूर्व मुख्य पार्षद नाजिया को गत वर्ष निगरानी द्वारा इसी अनियमितता को लेकर पद से बर्रखास्त कर दिया गया था. इन सबपर 7.4 करोड़ रुपये के एलईडी घोटाले का आरोप है. निगरानी टीम गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने वाली है.
यह भी पढ़ें-
बड़ा घोटाला : सोलर लाइट तले अंधेरा