अकोढ़ीगोला : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को ओडीएफ को लेकर बैठक में एसडीएम पंकज पटेल ने कहा कि शौचालय निर्माण करने वालों को जांच कर जल्द लाभुकों के खातों में राशि भेजें. इसका असर शौचालय नहीं निर्माण करने वाले हठी लोगों पर पड़ेगा. खाते में राशि आते ही शौचालय निर्माण से बचे लोग में उत्साह बढ़ेगा. जिससे अकोढ़ीगोला प्रखंड को जल्द से जल्दी खुले में शौच मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को भी अलग से शौचालय बनाया जायेगा.
वहीं, शौचालय नहीं बनाने वाले हठी लोगों का सभी प्रकार का सरकारी सहायता बंद करने की सलाह अधिकारियों को दी. उन्होंने सभी अधिकारी व ओडीएफ कर्मचारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रखंड में 80 फीसदी शौचालय का निर्माण व निर्माणाधीन है. सभी को थोड़ी और कोशिश प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बना सकता है साथ ही प्रखंड को 30 अप्रैल तक खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. मौके प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, उपप्रमुख बेशलाल सिंह, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ विकास कुमार, मुखिया सिकंदर सिंह, बिपिन बिहारी गुप्ता आदि मौजूद थे.