Advertisement
शौचालय बनाने की राशि एक सप्ताह में हो खर्च
नोखा, सूर्यपूरा व तिलौथू बीडीओ को डीएम ने दिया निर्देश सासाराम ऑफिस : लक्ष्य से पहले जिले को ओडीएफ घोषित कराने में डीएम अनिमेष कुमार पराशर एड़ी-चोटी एक कर दिये है. तय तिथि नजदीक होते देख डीएम ने कड़ा रूख अपनाते हुए नोखा, सूर्यपूरा व तिलौथू के बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण […]
नोखा, सूर्यपूरा व तिलौथू बीडीओ को डीएम ने दिया निर्देश
सासाराम ऑफिस : लक्ष्य से पहले जिले को ओडीएफ घोषित कराने में डीएम अनिमेष कुमार पराशर एड़ी-चोटी एक कर दिये है. तय तिथि नजदीक होते देख डीएम ने कड़ा रूख अपनाते हुए नोखा, सूर्यपूरा व तिलौथू के बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर शौचालय निर्माण की राशि खर्च करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर राशि खर्च नहीं किया गया तो समझा जायेगा कि बीडीओ द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है. ऐसा पाये जाने पर प्रपत्र (क) गठित कर कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि ओडीएफ के लिए 25 करोड़ की राशि उपलब्ध है. पैसे की कमी नहीं है. मेगा कैंप लगा कर लाेगों को राशि दी जायेगी. जो व्यक्ति इसके लिए आवेदन देंगे एक सप्ताह के भीतर जांच कर शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. गौरतलब है कि शौचालय निर्माण के लिए सत्याग्रह केंद्रों पर आवेदन लिया जा रहा है. पंचायत रोजगार सेवक आवेदकों को प्राप्ति रसीद दे रहे हैं. अभियान के तहत जिन घरों में शौचालय अब तक बन गये है उसकी भौतिक सत्यापन कर लाभुक को राशि का भुगतान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement