पुलिस ने यूडी के तहत दर्ज की मुकदमा
Advertisement
दिनारा में किन्नर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने यूडी के तहत दर्ज की मुकदमा दिनारा (रोहतास ) : दिनारा बाजार स्थित किराये के मकान में रह रहे किन्नर ने बुधवार को देर शाम कमरा का दरवाजा बंद करके पंखा लटकाने वाले लोहा के कुंड़ी में ओढनी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक किन्नर का […]
दिनारा (रोहतास ) : दिनारा बाजार स्थित किराये के मकान में रह रहे किन्नर ने बुधवार को देर शाम कमरा का दरवाजा बंद करके पंखा लटकाने वाले लोहा के कुंड़ी में ओढनी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक किन्नर का नाम काजल कुमारी उम्र 30 वर्ष दिनारा के शमशेर हासमी के बैंड़ पार्टी में डांसर था. जानकारी पाकर घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. किन्नर दिनारा बाजार में सत्तार ठाकुर के मकान में किराये पर रहता था. किन्नर कोलकाता का रहने वाला है. जो दो माह पहले ही दिनारा में शमशेर हासमी के बैंड-बाजे में डांसर का काम करने आया था. पुलिस को यह जानकारी प्राप्त नहीं हो सका हैं कि कोलकाता के किस जगह का रहने वाला था. एवं उसके माता-पिता का क्या नाम था.
सिंदूर लगाकर दी जान
किन्नर का खुदकुशी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. क्योंकि मौत के पहले किन्नर ने नाक से लेकर मांग तक गढ़ा सिंदूर लगा लिया था. वही आम लोगों का कहना है कि हो सकता है किन्नर अपने जिंदगी से तंग आकर इस दुनिया से विदा ले ली. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक किन्नर पहले से ही डांसर का काम करता था. उसी दौरान बैंड-बाजे के संपर्क में आया था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया हैं. थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद बैंड बाजे के संचालक को सौंप दिया जायेगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक अभी शव पोस्टमार्टम करा दिनारा नहीं आ पाया था. यह पूछने के लिए की किस रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार की जायेगा. पता नहीं चल सका.वहीं पुलिस ने बैंड-बाजा के संचालक शमशेर हासमी के बयान पर यूड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर खुदकुशी का कारण की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement