11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरीं मजदूरों की पत्नियां

मांग. कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी में मजदूरों का धरना 27वें दिन जारी 10 माह से वेतन नहीं रुकने लगीं शादियां बाधित होने लगी पढ़ाई अकबरपुर : कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी, बंजारी के मजदूरों का 27 वें दिन हड़ताल जारी था. मजदूरों की पत्नियों का गुस्सा फूटा और कंपनी में प्रवेश कर वह धरने पर बैठ गयी और […]

मांग. कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी में मजदूरों का धरना 27वें दिन जारी

10 माह से वेतन नहीं रुकने लगीं शादियां बाधित होने लगी पढ़ाई
अकबरपुर : कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी, बंजारी के मजदूरों का 27 वें दिन हड़ताल जारी था. मजदूरों की पत्नियों का गुस्सा फूटा और कंपनी में प्रवेश कर वह धरने पर बैठ गयी और अपनी परेशानियां बताने लगी. 10 माह से वेतन नहीं मिला. घर की आर्थिक स्थिति चरमरायी, तो मजदूरों के घर की महिलाएं सड़क पर आ गयी. फैक्टरी के गेट पर महिलाओं ने धरना दे कर वेतन भुगतान की मांग प्रबंधन से की. उनकी आवाज कितनी सुनी गयी, यह तो पता नहीं. लेकिन, महिलाओं की बात सुन लोगों के दिल भर आये. धरने पर बैठी अनिता देवी, वृंदा देवी, मंजू देवी, रीता देवी, कौशल्या देवी, अंजना देवी, बबीता देवी, मीना देवी आदि ने कहा कि घर भोजन के लाले पड़ गये हैं. 10 माह से वेतन नहीं मिला है. राशन उधार मिलना बंद हो गया है. बीमारों के इलाज के लिए पैसा नहीं है.
हम भूखे पेट हैं. फैक्टरी का कोई माई-बाप नहीं है. हमारे घरवालों को मजदूरी मिल जाती तो घर का चूल्हा जलता. लेकिन, पता नहीं मालिक व अफसर क्या कर रहे हैं? हमारी कोई सुन नहीं रहा. घर में भूखों मरने से अच्छा है, अपने हक के लिए लड़कर मरे. फैक्टरी कर्मचारी रामसवारथ साह ने बताया कि बेटी की शादी तय हो चुकी है. हाथ का पैसा पेट भरने में चला गया. 10 माह का वेतन मिलता, तो शादी के बारे में सोचता. हम तो न इधर के रहे और न उधर के.
इधर, फैक्टरी कर्मचारियों के बढ़ते आंदोलन को देख प्रशासन की मजदूरों के साथ बैठक हुई. बीडीओ प्रदीप कुमार, फैक्टरी प्रबंधन के डोमन शर्मा, अर्जुन सिंह, सीवी कुमार व मजदूरों की ओर से विपिन कुमार, शमीम अंसारी, प्रह्लाद मिश्रा, सुखदेव यादव, बैकुंठ यादव के बीच घंटो बैठक चली, जो बेनतीजा रही. प्रबंधन मजदूरों को तत्काल पांच हजार रुपये देने व उसके बाद कंपनी का स्क्रेप बेच कर तीन हजार रुपये देने की बात कहते हुए मजदूरों से तुरंत काम पर लौटने की अपील की. इसके साथ ही काम शुरू होने पर 10 दिनों का मेंटेनेंस (शट डाउन) लेने के बाद उत्पादन शुरू होने पर एक सप्ताह के अंदर एक माह का बकाया वेतन देने की बात कही. लेकिन, कर्मचारी प्रबंधन के इस बात पर सहमत नहीं हुए. आगामी मंगलवार को डालमियानगर में सहायक श्रम उपायुक्त के कार्यालय में वार्ता होने की बात पर सहमति बनी. समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी था. मौके पर एसएस अग्रवाल, विनोद पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी नेसार अहमद, आलोक शर्मा, अजय दूबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें