खुशखबरी. राष्ट्रपति ने रिमोट से किया उद्घाटन
Advertisement
कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा होंगे कुशल : सांसद
खुशखबरी. राष्ट्रपति ने रिमोट से किया उद्घाटन शहर के गौरक्षणी में खुला कौशल विकास केंद्र सासाराम शहर : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रविवार को देवघर से रिमोर्ट से शहर के गौरक्षणी स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. सांसद छेदी पासवान के साथ-साथ शहरवासियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन सत्र के […]
शहर के गौरक्षणी में खुला कौशल विकास केंद्र
सासाराम शहर : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रविवार को देवघर से रिमोर्ट से शहर के गौरक्षणी स्थित प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. सांसद छेदी पासवान के साथ-साथ शहरवासियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन सत्र के इस अविस्मरणीय पल को देखा. इसके बाद सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षण से ही युवाओं के कुशलता में निखार आयेगी. यह बेरोजगार व आर्थिक स्थिति से कमजोर युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. भारत एक युवा प्रधान देश है. 65 प्रतिशत आबादी यहां पर युवाओं की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के युवा वर्गों के लिए यह एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इस योजना से कौशल भारत व कुशल भारत का निर्माण होगा. केंद्र के प्रबंधक किष्लय कुमार ने बताया कि केंद्र से प्रतिवर्ष तीन हजार से अधिक युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर को प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के रोजगार के लिए देश के कई जाने माने कंपनियों को टाईअप किया गया है. प्रशिक्षकों को तीन माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. शमशाद आलम ने बताया कि यहां पर पांच कोर्सों का प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गयी है. बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रशिक्षण के लिए बस तीन माह तक प्रतिदिन चार घंटा समय देना है. इसके बाद प्रशिक्षकों को रोजगार देने की जिम्मेवारी हमलोगों की है. मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, युवा भाजपा नेता रवि पासवान, सांसद प्रतिनिधि राजीव तिवारी, भोला सोनकर, पुनीत भार्गव, कामेश्वर कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement