सासाराम शहर : अभी गरमी के मौसम का शुरुआत ही है़ इस समय ही तेवर तल्ख है़ इसमें सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है़ अभी अधिकतर स्कूलों का समय नहीं बदला है, जिसके कारण बच्चों को तेज घुप में घर लौटना पड़ता है़ पछुआ हवा के साथ लू के थपेड़े से शरीर भी झुलसने लगे हैं. शहर में रविवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
दोपहर में झुलसा देने वाली धूप से राहगीर परेशान रहे. वहीं, प्यास बुझाने के लिए सड़क किनारे जगह-जगह सतू व बेल के शर्बत की बिक्री भी शुरू हो गयी है. इधर, गरमी बढ़ने से स्कूलों को मार्निंग करने की मांग भी तेज हो गयी है. प्रचंड गरमी पड़ने के कारण बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में अचानक हुई वृद्धि के कारण बच्चों के चेहरे झुलस जा रहे हैं. गरमी को देखते हुए अभिभावकों ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर कहा है कि विद्यालयों को प्रात:कालीन संचालित करने का निर्देश नहीं दिया जाये.