मनमानी. शहर में आठ-आठ घंटे हो रही कटौती
Advertisement
गरमी आते ही बिजली की आंखमिचौनी शुरू
मनमानी. शहर में आठ-आठ घंटे हो रही कटौती सासाराम ऑफिस : गरमी के बढ़ते ही शहर में बिजली कटौती शुरू हो गयी है. बिजली कटौती से लोग परेशान हो गये हैं. लोगों का कहना है कि आठ-आठ घंटे बिजली कटौती हो रही है. यह हालत तब है जब गरमी अभी-अभी शुरू हुई है. अभी मई-जून […]
सासाराम ऑफिस : गरमी के बढ़ते ही शहर में बिजली कटौती शुरू हो गयी है. बिजली कटौती से लोग परेशान हो गये हैं. लोगों का कहना है कि आठ-आठ घंटे बिजली कटौती हो रही है. यह हालत तब है जब गरमी अभी-अभी शुरू हुई है. अभी मई-जून बाकी है.
फजलगंज निवासी राजू कुमार ने बताया कि आजकल 8 से 10 घंटे बिजली कटौती हो रही है. बिजली विभाग के इस खेल से लोग परेशान हो गये हैं. गौरक्षणी निवासी मंजू देवी ने कहा कि गरमी के मौसम में बिना बिजली के एक पल भी जीना मुहाल हो गया है. पंखा व एसी बंद रहता है. हाथ से बनाये पंखे से काम चलाया जा रहा है. गोपालगंज के अमित श्रीवास्वत ने कहा कि बिजली बिल महीने में उतना ही आता है, कटौती हो या न हो. बिजली विभाग बड़ी चालाकी से 10 घंटे बिजली की कटौती कर रहा है, फिर भी बिजली बिल की राशि में कमी नहीं हो रही है. समय पर बिजली नहीं रहने से पानी की किल्लत हो रही है.
ग्रामीण इलाकों में भी परेशानी
ग्रामीण इलाकों में भी लगभग पांच ms छह घंटे बिजली कटौती हो रही है. शिवसागर निवासी कृष्ण प्रताप प्रभाकर बताते हैं किने कहा कि कई महीनों से यह देखा जा रहा है कि घंटे भर बिजली की कटौती की जा रही है. बजली कटौती से परेशानी हो रही है. गिरधरिया निवासी व बुद्धा अकेडमी के निदेशक संजय कुमार संजीव ने बताया कि बिजली कटौती से पंखा व कूलर बेकार हो गये हैं. हाथ से बनाये पंखे के सहारे काम चलाया जा रहा है.बिजली बिल में तो कटौती नहीं की जाती लेकिन सप्लाइ में छह-छह घंटे की कटौती हो रही है.
क्या कहते हैं सहायक विद्युत अभियंता
सहायक विद्युत अभियंता (बिक्रमगंज) ब्रजेश कुमार ने बताया कि एचएलडीसी पटना से पावर एलॉटमेंट होता है. वहां से निर्देश आता है, तभी सप्लाइ बंद होती है. सासाराम में करूप ग्रिड को डेहरी ग्रिड से बिजली दी जाती है. पुसौली से 132000 केवी बिजली डेहरी ग्रीड को मिलती है. नारायणपुर ग्रीड से 136000 केवी बिजली मिलती है. ग्रिड में सप्लाइ कभी बंद नहीं होता है. पटना से बिजली आपूर्ति संचालित होती है.
क्या कहते हैं सहायक विद्युत अभियंता (आपूर्ति)
इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता (आपूर्ति) विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि पावर सप्लाइ डेहरी ग्रिड के बाधित होने के कारण ही आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बंद करनी पड़ती है.चूंकि गर्मी के मौसम में पुसौली से बिजली कम मिलती है, इसलिए शहर में बिजली कटौती करनी पड़ती है. एक दो दिन पहले ग्रिड में कुछ खामी थी जिसे ठीक करने के लिए लगभग दो घंटों तक सप्लाइ बंद करनी पड़ी.फिलहाल समस्या टल गयी है.सप्लाइ बाधित होने की संभावना नहीं है.
स्कूलों में जेनेरेटर से हो रही
बिजली आपूर्ति
बिजली नहीं रहने से जेनेरेटर के सहारे विद्यालय में बिजली सप्लाइ की जाती है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.समाज सेवी संजू बाबा, नंद लाल बिंद,सुधीर कुमार,कृष्णा साह, बबलू पांडेय ने कहा कि शाम के वक्त बिजली कटौती होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है.रात में सोने में कठिनाई होती है, क्योंकि बीच-बीच में बिजली कटौती से गहरी नींद लेना मुश्किल हो जाता है. ओवरसियर पावरग्रीड शिवसागर नीरज कुमार रंजन ने कहा कि दिन में कटौती ग्रामीण इलाकों में करनी पड़ती है, क्योंकि खेत में काम कर रहे किसानों और आने-जानेवाले लोगों के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे. करूप पावर ग्रिड से जब सप्लाइ बंद होती है, तभी मुख्यालय या बाजार में बिजली कटौती होती है. शिवसागर,बम्हौर,गिरधरिया,घोरघट,भद्रशिला, पखनारी आदि गांवों में बिजली की कटौती को लेकर कोई शिकायत नहीं मिल रही है. उन गांवों में सप्लाइ निर्बाध रूप से जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement