11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताराचंडी धाम से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

झारखंड निवासी दोनों नक्सली कमांडर अजय राजभर के खास सासाराम नगर : ताराचंडी धाम स्थित पहाड़ी पर हनुमान धारा से पुलिस दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार की है. दोनों टीपीसी के मारक दस्ता के सदस्य हैं. इनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल व 1400 रुपये नकद मिला है. मॉडल थाने में एएसपी […]

झारखंड निवासी दोनों नक्सली कमांडर अजय राजभर के खास
सासाराम नगर : ताराचंडी धाम स्थित पहाड़ी पर हनुमान धारा से पुलिस दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार की है. दोनों टीपीसी के मारक दस्ता के सदस्य हैं. इनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल व 1400 रुपये नकद मिला है.
मॉडल थाने में एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली माखुन पासी, तेतरियां, थाना हरिहरगंज व बब्लू कुशवाहा, हैदरनगर, पलामू के रहनेवाले हैं. मंगलवार की सुबह दोनों लेवी वसूलने के लिए हनुमान धारा स्थित पहाड़ पर पहुंचे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दो हार्डकोर लेवी कर रकम लेनेवाले हैं.
सूचना पर दरिगांव थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ, एसटीएफ की संयुक्त टीम हनुमान धारा के आसपास छिपी थी, जैसे ही दोनों वहां से निकलने की कोशिश किये, इनको सरेंडर करा कर पकड़ लिया गया. शायद इन्हें आस-पास पुलिस की उपस्थिति का अंदाजा हो गया था. दोनो टीपीसी से आठ माह पहले जुड़े थे. इन्हें नक्सली कमांडर अजय राजभर संगठन की मजबूती के लिए लाया था.
इसमें माखुन पासी अजय राजभर के गांव का ही है. दोनों हथियार चलाने व निशानेबाजी में माहिर है. इन्हें मारक दस्ता का सदस्य बनाया गया था. एक मार्च को गोरेया गांव में युवक जितेंद्र खरवार की हत्या में शामिल थे. दोनों अनिल कुशवाहा उर्फ संदेश के साथ 28फरवरी से ही गीताघाट आश्रम स्थित जंगल में ठहरे थे. पूछताछ में दोनों नक्सली आधा दर्जन नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है. जिसमें 25 जनवरी को चेनारी थाना क्षेत्र के पिठियांव में पोकलेन व बड्डी थाना क्षेत्र के महुआ पोखर गांव के बाधार में कार्यरत अर्थमूवर (जेसीबी) को जला दिये थे. दोनों मशीन को दुर्गावती परियोजना के वितरणी का कार्य में लगाया गया था. वहीं, नौहट्टा थाना क्षेत्र स्थित मटियांव जंगल में जल छाजन का कार्य में लगे अर्थमूवर को जलाने में शामिल थे.
कैमूर के दुग्धा जंगल में लेवी के लिए निर्माण कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट सहित आधा दर्जन कांडों में इनकी संलिप्तता सामने आ रही है. गोरेया गांव के युवक की हत्या में दोनों नामजद हैं. इस घटना के बाद पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. इसमें नौहट्टा थाना क्षेत्र के सोली गांव से विनोद खरवार को पुलिस शनिवार को गिरफ्तार करने में सफल हुई. मंगलवार को दोनों की गिरफ्तारी से टीपीसी को तगड़ा झटका लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें