सासाराम:बिहार के सासाराम में आज अहले सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी.जबकि तेरह अन्य लोगोंकेघायल होने कीसूचना हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवसागर के घोरघाट के नजदीक पेट्रोल पंप के पास खड़ीट्रक को एक बस ने आकर सीधी टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार तीन यात्रियों की मौत होगयी. बस यूपी के प्रतापगंढ से देवघर जा रही थी.
इस हादसे में तेरह अन्य घायल हो गए.सभी घायलों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जिनमें सेकुछ की स्थिति गंभीर बतायीजा रही है. दुर्घटना में मरने वालों में यूपी के प्रतापगढ़ जिला का महेशगंज थाना के परिगांव निवासी भोलानाथ यादव 32, सुकुलपुरा के अमृत पाल यादव 35 और उनके भाई सचिन विश्वकर्मा शामिल हैं.
ये सभी लोग शिवरात्रि के अवसर पर देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथधाम से जलाभिषेक करने जा रहे थे.तभी हादसे का शिकार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.