Advertisement
फ्रेट कॉरिडोर : रास्ते के लिए होगा आंदोलन
समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लोग करेंगे आंदोलन सासाराम नगर : फ्रेट कॉरिडोर रेल निर्माण के कारण शहर से लगते आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद हो गया है. इस मामले को लेकर महद्दीगंज पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए मुखिया […]
समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लोग करेंगे आंदोलन
सासाराम नगर : फ्रेट कॉरिडोर रेल निर्माण के कारण शहर से लगते आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद हो गया है. इस मामले को लेकर महद्दीगंज पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए मुखिया ने बतायी कि स्टेशन से सटे फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. निर्माण कंपनी लाइन से सटे उत्तर दिशा की रास्ते को बंद कर दी है.
जिससे महद्दीगंज धनपुरवा, मिश्रीपुर, अहरांव, धुंवा, कठडिहरी, सुम्भा, गोटपा आदि गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन, उक्त गांवों के लोगों की हो रही परेशानी को नजर अंदाज नहीं करें. फिलहाल तो महद्दीगंज व धनुरवा का निकास ही बंद हो गया है. ग्रामीणों को रास्ता चाहिए लाइन से सटे पर्याप्त जगह है. निर्माण कंपनी धनपुरवा रेल गुमटी से गौरक्षणी ओवरब्रिज तक रास्ता दें, ताकि ग्रामीण आ जा सके. इस मामले को ले कर रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे.
बैठक में ब्रज किशोर सिंह, जगदीश सिंह, माधो सिंह, आलोक कुमार सिंह, ईश्वर चंद सिंह, बिरजू महतो, राजू सिंह, राजनाथ सिंह, शोभा देवी, मीना देवी, मीरा देवी, राहुल महतो, वीरेंद्र सिंह, अमित सिंह, बीके मास्टर, आलोक सिंह, मधु श्रीवास्तव, माधो श्रीवास्तव, रवि महतो, हरेंद्र सिंह, जयपति सिंह, रामाशीश सिंह यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement