आरबीआइ की टीम ने जिला कोषागार से बरामद किये रुपये
Advertisement
आरबीआइ के चेस्ट में पड़े मिले गायब सवा करोड़ के पुराने नोट
आरबीआइ की टीम ने जिला कोषागार से बरामद किये रुपये सासाराम : नोट बंदी के दौरान शहर के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में गायब हुए पुराने सवा करोड़ रुपये के नोट जिला कोषागार के आरबीआइ के चेस्ट से मिले. आरबीआइ, एसबीआइ व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों की टीम ने सघन […]
सासाराम : नोट बंदी के दौरान शहर के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में गायब हुए पुराने सवा करोड़ रुपये के नोट जिला कोषागार के आरबीआइ के चेस्ट से मिले. आरबीआइ, एसबीआइ व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों की टीम ने सघन जांच के दौरान गायब रुपयों को जिला कोषागार के आरबीआइ चेस्ट रविवार को बरामद किया.
इस संबंध मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रवींद्र नाथ त्रिवेदी ने बताया कि आरबीआई के प्रतिनिधि कुमुद राज तिग्गा, एसबीआई के अधिकारी एनएन सिंह व संतोष कुमार की टीम ने बैंक की शाखा से जिला कोषागार स्थित आरबीआइ के चेस्ट तक जांच की. जांच के दौरान बॉक्स संख्या आठ में 36 हजार नोटों के बंडलों की स्लिप लिखी मिली. इसकी जांच में उसमें से एक हजार के पुराने नोटों के 48 हजार बंडल मिले.
इसी तरह बॉक्स नंबर 18 में भी रुपयों के अधिक बंडल मिले. गिनती करने पर कुल एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये जो कम हो रहे थे मिल गये. उन्होंने कहा कि गायब रुपयों के लिए आरोपित बनाये गये छह कर्मचारियों के खिलाफ मॉडल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी वापस ली जायेगी. ज्ञातव्य हो कि नोटबंदी के दौरान मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में 1,19,50000 रुपये के पुराने नोट कम पड़ गये थे. आरबीआइ के निर्देश पर मुख्य शाखा के प्रबंधक सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नोटबंदी के दौरान आठ नवंबर से 30 दिसंबर तक पुराने नोटों के जमा करने के दौरान रुपये कम पड़ गये थे. 31 दिसंबर के बाद रुपये का मिलान होने पर रुपयों के कम पड़ने का मामला उजागर हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement