सासाराम नगर : नगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा स्थित धनपुरवा रेल गुमटी के समीप शनिवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट में पुलिस ने मुखिया के पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया़ मौके से एक पिस्टल व छह कारतूस भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, महदीगंज पंचायत की मुखिया प्रतिमा देवी के पति माधो सिंह धनपुरवा निवासी व उसी गांव के मिथिलेश सिंह के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. ताजा घटना क्रम में शनिवार की सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी.
मारपीट के दौरान मिथिलेश सिंह व चालक कमलेश कुमार (नटवार, बिक्रमगंज) ने पिस्टल निकाल लिया. यह देख ग्रामीण टूट पड़े और उसे हथियार सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिये. इधर, इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे मुखिया के पति को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भूमि का विवाद चल रहा था. मारपीट की घटना हुई है. उसी में एक पक्ष से हथियार भी बरामद हुआ है. थाना में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुखिया के पति ने मिथलेश सिंह व उनके भाई डब्लू सिंह दोनों धनपुरवा व कमलेश कुमार निवासी नटवार
बिक्रमगंज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दूसरे पक्ष के सुधीर सिंह ने माधो सिंह, अर्जुन सिंह, धीरज कुमार व साकेत कुमार (सभी पिता कालिका सिंह) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक पक्ष के कमलेश कुमार व दूसरे पक्ष के माधो सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के अभिभावकों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेगी.