बिक्रमगंज कार्यालय : मकर संक्रांति पर प्रखंड के घुसिया खुर्द गांव में सामाजिक समदर्शिता समारोह का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कामेश्वर सिंह, सरोज चौधरी, हरिश्चंद्र चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शंभु कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, जीविका अध्यक्ष धर्मशीला देवी, कोषाध्यक्ष रूबी देवी ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की
अध्यक्षता नवीन चंद्र साह ने की. समारोह का आयोजन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन समाज में प्रेम, भाईचारा बढ़ाने के लिए किया गया है. वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, नवनीत साह व शिक्षक सुंदर सिंह ने आपस में मिलजुल कर रहने की अपील ग्रामीणों से की. इस मौके पर गरीब व असहायों के बीच 101 कंबल वितरित किया गया. कन्या विवाह के लिए जूही कुमारी, पिता मनोज साह को शादी के समय 10000 रुपये व चंचल कुमारी पिता लाल बाबू रजक व दुर्गा कुमारी पिता गणेश पासवान को प्रतिवर्ष 1000 रुपये पांच वर्षों तक सहयोग राशि देने की घोषणा की गयी. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी़
इसमें प्रथम नंदिता कुमारी को 251 रुपये, द्वितीय सुदीक्षा कुमारी को 151 रुपये व तृतीय कुमारी संजू पटेल को 101 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गयी. इस समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कुमार सिंह ने किया. समारोह में देव शरण मिश्र, चिराग कुमार, दसई शर्मा आदि उपस्थित थे.