Advertisement
अनुमंडल में सौ किमी लंबी बनेगी शृंखला
एक-एक किलोमीटर पर बनाये जायेंगे सेक्टर डेहरी/राजपुर : एसडीएम पंकज पटेल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस पर अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित होने वाली मानव शृंखला को लेकर चर्चा हुई. अनुमंडल क्षेत्र में लगभग एक सौ किलोमीटर तक बनने […]
एक-एक किलोमीटर पर बनाये जायेंगे सेक्टर
डेहरी/राजपुर : एसडीएम पंकज पटेल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस पर अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित होने वाली मानव शृंखला को लेकर चर्चा हुई. अनुमंडल क्षेत्र में लगभग एक सौ किलोमीटर तक बनने वाले मानव शृंखला के दौरान नोडल पदाधिकारियों की तैनाती कहां-कहां रहेगी. एसडीएम ने बताया कि 21 जनवरी को बगीचा रेस्टूरेंट से रोमन पुल व यदुनाथपुर से ढेलाबाग लख मानव शृंखला बनेगी़
उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर पर एक सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टरों से सब नोडल पदाधिकारी तैनात रहेंगे. मौके पर डीपीआरओ धर्मवीर कुमार, अनुमंडल क्षेत्र के सीडीपीओ, बीडीओ, सीओ, जीविका, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित आदि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर राजपुर प्रखंड के सियांवक पंचायत के जिनोरिया में मानव शृंखला बनाने को लेकर बैठक हुई़ इसमें ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति सियांवक व जिनोरिया के प्रेरक टोला सेवक, तालिमी मरकज, आशा, आंगनबाड़ी, जीविका समेत पंचायत के मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरीय प्रेरक विजय मल कुमार सिंह व केआरपी दीपक सिन्हा ने कहा कि हम सभी लोग समाज को इन कुरीतियों व नुकसान से बचाने के लिये जितना संभव हो सके अधिक से अधिक प्रयास करें. 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने में जोरशोर से भाग लें. बैठक के दौरान मुखिया सरस्वती देवी, समाजसेवी सुरेश सिंह, नारायण सिंह, शिक्षक अरूण कुमार राय, सूरज कुमार, प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement