Advertisement
पहनाया 50 किलो फूलों का हार
सासाराम नगर : सात निश्चय यात्रा के दौरान शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित चेतना सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भारी-भरकम माला से स्वागत किया. कई नेता उन्हें मेमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किये. सभा में काफी संख्या में महिलाएं जुटी थीं. लोगों ने कहा कि […]
सासाराम नगर : सात निश्चय यात्रा के दौरान शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित चेतना सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भारी-भरकम माला से स्वागत किया. कई नेता उन्हें मेमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किये.
सभा में काफी संख्या में महिलाएं जुटी थीं. लोगों ने कहा कि शराबबंदी से उत्साहित होकर महिलाएं मुख्यमंत्री की सभा में आयी हैं. मंच पर काराकाट के विधायक संजय यादव ने सीएम को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सविता नटराज, जिला पर्षद सदस्य उषा पटेल, पूर्व जिला पर्षद सदस्य अरुणा देवी, रजिया कामिल अंसारी, जदयू नेता अनिल सिंह यादव आदि ने मेमेंटो देकर सम्मानित किया.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को 50 किलो का फूल का माला पहनाया. माला पहनानेवालों में विनोद राय, सुनील राय व राजेश्वर कुशवाहा आदि शामिल थे. वहीं, जदयू की ओर 50 किलो का माला पहनाने में जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, राज्य परिषद सदस्य अनिल सिंह बद्दू, रिंकू सिंह, पप्पू पटेल आदि शामिल थे. इधर, सभा को सुनने पहुंची भीड़ में कुछ युवा हो-हल्ला मचा रहे थे. युवाओं को समझाने के लिए डीएम व एसपी स्वयं भीड़ में गये, इसके बावजूद युवा शोर मचाते रहे.
सभा की समाप्ति के बाद कुछ ने कुर्सियां तोड़ डाली. हालांकि, इसका सभा पर कोई असर नहीं पड़ा. सभा स्थल में प्रवेश के मार्ग पर मेटल डिटेक्टर से लोगों की जांच होते रही. लोगों के पानी के बोतल पर पुलिस बलों की नजर पैनी रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था थी.
जन निगरानी विकास मंच को सराहा
शराबबंदी के समर्थन में कार्य करनेवाले डेहरी के जन निगरानी विकास मंच के सदस्यों की मुख्यमंत्री ने सराहना की. उन्होंने कहा कि मंच ने शराब बंदी के लिए 35 हजार लोगों का हस्ताक्षर जुटाया, जो सराहनीय है. इस तरह सभी लोग लग जाये, तो शराब क्या राज्य में पूर्ण नशा बंदी हो सकती है. मौके पर मंच के अध्यक्ष संतोष पांडेय व सचिव राम सिंहासन सिंह उपस्थित थे.
सीएम को ठगी के शिकार किसानों ने रोका
चेतना सभा से जिला परिसदन लौटने के क्रम में संत पॉल स्कूल के समीप बासमती धान की बिक्री कर करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी के शिकार किसानों ने मुख्यमंत्री के काफिले को पुराने जीटी रोड पर रोक दिया.
किसानों ने सीएम को अपना ज्ञापन दिया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. ज्ञापन देनेवालों में विद्या शंकर सिंह, रामाश्रय सिंह, गिरजेश राय, कामेश्वर राय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह आदि थे. उनके चेहरे पर संतुष्टी झलक उठी. अब पुलिस जरूर वारंटी ठगों को गिरफ्तार करेगी.
उत्साहित दिखे जिला पर्षद अध्यक्ष
सीएम के आगमन को लेकर जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी राम उत्साहित दिखे. सीएम की अगवान में वे आगे थे. सीएम ने अपने संबोधन में उनका नाम लिया, तो वे मुस्कुरा उठे. कहा कि जिला परिषद पर थोड़ा भी ध्यान हो जाये, तो जिला का कायाकल्प हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement