Advertisement
पशु मांस की तस्करी पर लगे रोक
पूर्व विधायक ने डीएम से मिल कर सौंपा ज्ञापन सासाराम सदर : काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने विभिन्न समस्याओं को ले कर डीएम अनिमेष कुमार पराशर को ज्ञापन सौंपा. पूर्व विधायक ने कहा कि बिक्रमगंज के थाना चौक के पास अवैध तरीके से हो रहे पशु मांस की तस्करी को रोका जाये. उन्होंने […]
पूर्व विधायक ने डीएम से मिल कर सौंपा ज्ञापन
सासाराम सदर : काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने विभिन्न समस्याओं को ले कर डीएम अनिमेष कुमार पराशर को ज्ञापन सौंपा. पूर्व विधायक ने कहा कि बिक्रमगंज के थाना चौक के पास अवैध तरीके से हो रहे पशु मांस की तस्करी को रोका जाये. उन्होंने कहा कि सैकड़ों पशुओं का वध कर खुलेआम आरा-सासाराम मुख्य पथ के किनारे प्रतिदिन ट्रकों पर मांस लाद कर बाहर भेजा जा रहा है. बचे अवशेषों को सड़क के किनारे काव नदी में डाल दिया जाता है. इससे जल व वायु प्रदूषण के साथ सड़ांध से लोगों को आना-जाना दुश्वार हो गया है.
उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तरीके से किये जा रहे कार्यों पर यदि 21 दिन के अंदर रोक नहीं लगती है, तो मजबूरन हम सभी शहरवासी थाना चौक पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने को विवश हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज, काराकाट व संझौली के प्रखंडों में धान की खरीदारी नहीं हो रही है. संझौली प्रखंड में खुले में शौच मुक्त घोषित होने के बाद भी कई लोगों को शौचालय निर्माण का पैसा भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने संझौली में सड़क दुर्घटना में मारे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने मांग की. उन्होंने कहा कि यदि उक्त ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो जिले में मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान समक्ष धरना देने पर मजबूर हो जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement